Naye Ghar Mein Pravesh Ke Samay Kya Le Ja Sakte Hain: नए घर में प्रवेश करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। ठीक ऐसे ही नए घर में प्रवेश के दौरान कुछ चीजों को साथ ले जाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नए घर में प्रवेश के दौरान कौन सी वस्तुओं को ले जाना चाहिए और क्या है उन चीजों को नए घर में ले जाने के लाभ।
नए घर में प्रवेश करते समय कलश जरूर ले जाना चाहिए। गृह प्रवेश के दौरान घर की लक्ष्मी यानी कि घर की बहु या बेटी अगर कलश को अपने हाथ में पकड़े हुए घर में प्रवेश करती है तो इससे घर में शुभता आती है और नए घर में सकारात्मकता का संचार होता है। नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है शिवलिंग का असली अर्थ?
अक्षत यानी कि चावल को धन आकर्षित करने वाला माना गया है। इसके अलावा, अक्षत को चंद्रमा का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में गृह प्रवेश के दौरान अगर मुट्ठी में चावल भरकर घर के अंदर जाया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। नए घर की बरकत बनी रहती है। घर में शांति का वास होता है।
यह भी पढ़ें: इन मंदिरों में की जाती है राक्षसों की पूजा, जानें कारण
नए घर में प्रवेश के दौरान घर की लक्ष्मी या घर के कोई बुजुर्ग हाथ में एक रुपए के सिक्के को रखकर प्रवेश करते हैं तो इससे नए घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है और घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है। घर में दरिद्रता निवास नहीं कर पाती है।
अगर आप भी नए घर में प्रवेश करने वाले हैं तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर नए घर में प्रवेश करते समय कौन सी चीजें अपने साथ ले जानी चाहिए और क्या होता है उनका प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।