हिंदू धर्म में आषाढ़ अमावस्या का दिन पितरों की पूजा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन पितरों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए अत्यंत शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितर पृथ्वी पर आते हैं, और श्रद्धापूर्वक किया गया तर्पण उन्हें संतुष्ट करता है। इससे पितृदोष से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है।
इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान, और दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है, और उनकी आत्मा को शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो आइए, इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों की पूजा किस विधि से करने पर अधिक लाभ मिल सकता है।
आषाढ़ अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें, अन्यथा घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल, काले तिल, जौ और थोड़ा गंगाजल मिलाएं। अपनी अनामिका उंगली में कुश की अंगूठी धारण करें या हाथ में कुश पकड़ें।
तर्पण करते समय दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें, क्योंकि यह पितरों की दिशा मानी जाती है। अपने हाथ में जल, कुश और काले तिल लेकर पितरों का तर्पण करने का संकल्प लें।
ऊं आगच्छन्तु में पितर एवं ग्रहन्तु जलान्जलिम या ऊं पितृभ्यः नमः मंत्र का जाप करते हुए पितरों का स्मरण करें और धीरे-धीरे जल अर्पित करें। पितरों को अर्पित किए जाने वाले जल में कुश, तिल और फूल मिश्रित करने चाहिए।
यदि संभव हो तो इस दिन पितरों के निमित्त पिंडदान करें। यह कार्य किसी योग्य ब्राह्मण से करवाना उचित होता है।
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करें। पीपल में पितरों का वास माना जाता है।
भगवान शिव और भगवान विष्णु की आराधना करें। शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी फलदायी होता है।
घर की दक्षिण दिशा में काले तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
आषाढ़ अमावस्या के दिन दान का विशेष महत्व है। अन्न, वस्त्र, तिल, आटा, गुड़ और दक्षिणा का दान गरीबों, ब्राह्मणों, गायों और जरूरतमंदों को करें।
पितृ स्तोत्र का पाठ करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें - Ashadha Amavasya 2025 पर करें ये 7 काम...देवी लक्ष्मी की होगी ऐसी कृपा कि नहीं महसूस होगी धन की कमी
ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और वे जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उनके लिए यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस दिन पितरों की पूजा और तर्पण करने से पितृ दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है। यदि किसी पूर्वज की आत्मा अतृप्त रह जाती है, तो वह श्राप का कारण बन सकती है। आषाढ़ अमावस्या पर श्राद्ध करने से ऐसे किसी भी श्राप से मुक्ति मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें - Expert Tips: देवी लक्ष्मी की कृपा चाहती हैं तो सही दिशा में रखें तुलसी का पौधा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।