ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी इस साल 23 मई, शुक्रवार के दिन पड़ रही है। अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान शास्त्रों में बताया गया है। अपरा एकादशी के दिन व्रत रखने से जहां एक ओर जीवन में सुख-समृद्धि आती है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन व्रत का पालन करने से व्यक्ति को पापों से भी छुटकारा मिल जाता है।
हालांकि, शास्त्रों में बताया गया है कि अपरा एकादशी के व्रत के फल स्वरूप पापों से छुटकारा तभी संभव है जब उन पापों को व्यक्ति द्वारा पुनः दोहराया न जाए। व्रत का पालन करने के बाद अगर कोई व्यक्ति दोबारा वही पाप करता है तो उसे उन पापों का 100 गुना दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है। आइये अब जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि अपरा एकादशी का व्रत रखने से कौन-कौन से पाप दूर हो जाते हैं।
ब्रह्म हत्या: यदि किसी व्यक्ति ने अनजाने में या जानबूझकर ब्राह्मण की हत्या की हो, तो इस व्रत के पुण्य से वह पाप भी नष्ट हो जाता है।
भूत योनि: जो लोग अपने कर्मों के कारण मृत्यु के बाद भूत-प्रेत की योनि में चले जाते हैं, वे भी इस व्रत के प्रभाव से मुक्त हो जाते हैं और उन्हें सद्गति प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi Kab Hai 2025: कब पड़ रही है अपरा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
दूसरे की निंदा करना: किसी की बुराई करना या उसकी पीठ पीछे निंदा करना भी पाप माना जाता है। अपरा एकादशी का व्रत ऐसे पापों को धोने में सहायक होता है।
झूठी गवाही देना: न्यायालय या किसी भी स्थान पर झूठी गवाही देने से लगने वाला पाप भी इस व्रत के प्रभाव से दूर हो जाता है।
माप-तौल में धोखा: व्यापार या किसी भी लेन-देन में यदि कोई व्यक्ति माप-तौल में धोखा करता है, तो उसे इस पाप से मुक्ति मिल सकती है।
झूठे वैद्य या ज्योतिष का काम करना: जो लोग बिना ज्ञान के ज्योतिष का काम करते हैं या गलत तरीके से वैद्य बनकर लोगों को ठगते हैं, उनके पाप भी इस व्रत से नष्ट होते हैं।
परस्त्री गमन: किसी पराई स्त्री के साथ संबंध रखना एक बड़ा पाप है, और अपरा एकादशी का व्रत इस पाप से भी मुक्ति दिलाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।