शनिदेव की पूजा करते समय कुंभ राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान

कुंभ राशि के जातकों के स्वामी शनिदेव हैं। इसलिए इस राशि के जातकों को कर्मफलदाता शनिदेव की पूजा करते समय विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

kumbh rashi upay

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। इसलिए इस राशि के जातकों पर शनिग्रह का प्रभाव मुख्य रूप से देखने को मिलता है। कुंभ राशि के जातक शारीरिक रूप से सुहस्त और विचार से मजबूत माने जाते हैं। इस राशि के जातक साहसी और दूरदर्शी के रूप में जाने जाते हैं।

ये हंसमुख स्वभाव के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं। वहीं शनिदेव को न्यायफल देवता कहा जाता है, इसलिए ये न्यायप्रिय होते हैं। अब ऐसे में इस राशि के जातकों को शनिदेव की पूजा किस विधि से करनी चाहिए। इसकजे बारे में जानना जरूरी है।

तो ऐसे में आइए आज इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि कुंभ राशि के जातकों को शनिदेव की पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कुंभ राशि करें इस विधि से पूजा

shanidev ji

कुंभ राशि भगवान शिव के बेहद प्रिय माने जाते हैं। वहीं ज्योतिष के हिसाब से कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव (शनिदेव मंत्र) हैं। इसलिए इस राशि के जातकों को शनिदेव के साथ भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करना चाहिए।

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

शनिदेव को तेल अर्पित करें और पुष्प चढ़ाएं।

शनिदेव को तिल या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं।

शनिदेव की आरती करें और शनि चालीसा का पाठ करें। साथ ही शनिदेव के मंत्रों का जाप करें।

इस बात का ध्यान रखें कि शनिदेव की पूजा सूर्योदय से पहले करें।

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशि के स्वभाव और लव लाइफ के बारे में जानें

शनिदेव की पूजा के दौरान उनकी आंखों में न देखें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव की पूजा के दौरान उनकी आंखों में न देखें। पूजा के समय अपनी नजर नीचे रखें। शनिदेव की आंखों में देखने से व्यक्ति को शनिदेव की बुरी नजरों का सामना करना पड़ सकता है।

शनिदेव की पूजा के समय उनके सामने न खड़े रहें

अगर आप शनिदेव की पूजा कर रहे हैं, तो उनकी प्रतिमा के सामने गलती से खड़े न रहें। इससे व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।

शनिदेव की पूजा के साथ हनुमान जी की करें पूजा

hanuman ji

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: शनिवार को न करें ये 5 काम, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

ऐसी मान्यता है कि शनिदेव की पूजा के साथ हनुमान जी की पूजा अवश्य करें। हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीपक (दीपक उपाय) जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। इससे व्यक्ति की कुंडली में स्थित शनिदोष से मु्क्ति मिल सकती है।

शनिवार के दिन करें नीले कपड़े का दान

शनिवार के दिन नीले कपड़े, काले तिल, जूते-चप्पल, काला कंबल का दान जरूर करें। इससे शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है।

जिस भी जातक की राशि कुंभ है। उन्हें शनिदेव की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP