herzindagi

आराम पाने का आसान तरीका है chocolate massage, तो कब करा रही हैं आप

अगर आप रिलैक्‍स करना चाहती हैं तो chocolate massage आराम और हेल्‍दी रहने का अनोखा तरीका है, आइए जानें कैसे।

Pooja Sinha

Updated:- 2018-01-25, 19:40 IST

चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं होता, लेकिन चॉकलेट से बॉडी की मसाज भी की जा सकती है और अगर आपको पता लगे कि वह हमारी हेल्‍थ के लिए फायदेमंद भी हो तो क्‍या कहना? जी हां चॉकलेट मसाज के सेहत के लिए कई फायदे हैं। पहले चॉकलेट खाना हेल्‍थ के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता था लेकिन आज डार्क चॉकलेट को खाना और लगाना दोनों आपकी हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होता है। इसे हेल्‍दी रहने का अनोखा तरीका माना जाता है, आइए जानें कैसे।

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर

चॉकलेट में हाई मात्रा में एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है। जिससे वजह से त्‍वचा पर मौजूद झुर्रियां कम हो सकती है। जी हां चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते है। यह आपकी त्वचा को एंटी एजिंग effect देते है। इसमें मौजूद कोको आपकी skin को moisturize और नोरिश करता है।

glowing skin chocolate

ब्‍लड सर्कुलेशन करें ठीक

चॉकलेट मसाज में प्राकृतिक तेल मौजूद होते हैं। जो आपकी त्‍वचा को अंदर तक moisturize करते हैं। चॉकलेट मसाज से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से हो सकता है।

Read more: रोजाना 1 गिलास खीरे का पानी पीजिए और बीमारियों को कहें bye bye

तेजी से करें फैट बर्न

एक रिसर्च के अनुसार चॉकलेट मसाज से मोटापा भी दूर हो सकता है। इससे फैट बर्न होता है। जो सैल्‍यूलाइट को खत्‍म करने में मददगार होता है। अगर आप अपने मोटापे को कम करना चाहती हैं तो चॉकलेट मसाज करवाएं।

स्‍ट्रेस बूस्‍टर हैं चॉकलेट मसाज

चॉकलेट एक स्‍ट्रेस बूस्‍टर भी है। जी हां चॉकलेट को स्पा में शामिल करने से इसकी खुशबू से आपका मूड भी सुधरता है।

Heart Health

डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण आपके कार्डियोवास्कुलर सिस्टम को बढ़ावा देता है।

तो चॉकलेट मसाज आप कब करवाना चाहेंगी।

Credits

Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।