हर बार की तरह इस बार भी बुधवार की special series में हम आपको कैंसर से बचाने वाले हर्ब्स से रूबरू करा रहे हैं। इस हफ्ते हम आपको कोलोन कैंसर से बचाने वाले हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं। उम्मीद है यह special series भी आपको पसंद आएगी और हमारे बताये हर्ब्स को आप अपनी डेली रूटीन में जरूर आजमाएगें।
कोलोन कैंसर को हम बड़ी आंत का कैंसर भी कहते है। यह कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा आम cancer है। इस बीमारी के लक्षणों की समय पर पहचान करना बहुत जरूरी है। 30 साल की उम्र के बाद पांच साल में एक बार कोलनोस्कोपी कराकर इसके खतरों से बचा जा सकता है। यह कैंसर की वजह से हमारी body में पनपता है।
कोलोन कैंसर के संभावित कारणों में आनुवांशिक कारण भी शामिल है। इसके अलावा smoking, रेड मीट और जंक फूड्स इस कैंसर के खतरे को बढ़ाते है। लगातार लंबे वक्त तक कब्ज का बने रहना भी कोलोन का कारण बन सकता है। मल में रक्त आना, एनीमिया, पेट में दर्द, भूख न लगना, पेट फूलना और वजन कम होना भी इसके लक्षण है। आजकल के खानपान के चलते पेट में गड़बड़ी होना बहुत आम हो गया है। लेकिन अगर इस तरह के लक्षण आपको लंबे समय तक दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं।
लेकिन परेशान ना हो क्योंकि कुछ हर्ब्स को अपनी डाइट में शामिल कर आप colon cancer के खतरे से बच सकती हैं। Swami Parmanand Prakritik Chikitsalaya Yoga & Anusandhan Kendra (SPPC) की आयुर्वेदिक डॉक्टर दिव्या शरद हमें इससे बचाने वाले कुछ हर्ब्स के बारे में बता रही हैं।
ये 5 तरह के हर्ब्स करेंगे Colon Cancer का जोखिम कम
कुछ हर्ब्स को अपनी डाइट में शामिल कर आप colon cancer के खतरे से बच सकती हैं।