हर कोई चाहता है कि उसे जीवन में तरक्की मिले, लेकिन कई बार ये सपना पूरा नहीं हो पाता। बहुत से लोगों के जीवन में सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ ज्योतिष उपायों के जरिए आप करियर में सफलता पा सकते हैं। आइए जानें-
गणपति को करें प्रसन्न
बुधवार के दिन भगवान गणपति को पूरी आस्था और श्रद्धा भाव के साथ दूर्वा घास अर्पित करते हुए, उनसे मन ही मन अपने कार्य सिद्धि की प्रार्थना करें। कार्य में निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
मीठा खाएं
किसी भी महत्वपूर्ण कार्य या फिर इंटरव्यू, परीक्षा, नौकरी, व्यापार डील को पक्का करने के लिए जाते समय भगवान को भोग लगाया हुआ मीठा खाकर ही निकलें।
पीली चीजों का भोग
किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन मां दुर्गा और पार्वती का पीले वस्त्र, फूल और पीले ही रंग की बनी मिठाई का भोग लगाएंगे।
नमक का उपाय
अगर किसी काम में बाधा आने की आशंका भी दिख रही है तो जाते समय घर के मुख्य द्वार पर चुटकी भर नमक डाल दें, उसके बाद काम पर जाएं।
घी का दीपक
अमावस्या और पूर्णमासी की रात्रि में घी का दीपक बनाकर घर के मेन दरवाजे पर रखें, ऐसा करने से घर में खुशियां आती है और जीवन में तरक्की मिलती है।
पीपल में जल चढ़ाएं
करियर और नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए रोजाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। साथ ही 42 सोमवार तक किसी शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूधाभिषेक करें।
सूर्य देव को जल दें
करियर में सफलता के लिए सूर्य देव को नियमित रूप से जल चढ़ाएं। और 11 दिनों तक हर रोज 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें।
आप भी इन उपायों की मदद से करियर में सफलता पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com