गर्मी के सीजन में घर को ठंडा रखना एक बहुत बड़ा टास्क है। खासतौर पर जब एसी न हो। आइए आज जानें गर्मियों में बिना एसी के घर को ठंडा रखने के विभिन्न तरीके-
थर्मल पर्दे
गर्मियों के सीजन में अगर घर के सी कमरे में डायरेक्ट धूप आती है, तो उसे ब्लॉक करने के लिए थर्मल पर्दे का इस्तेमाल करें। इससे धूप डायरेक्ट कमरे में नहीं आएगी और कमरा गर्म नहीं होगा।
खिड़की बंद रखें
गर्मियों में घर की खिड़कियां खुली न रखें क्योंकि इस सीजन में गर्म हवा चलती है, जो आपके घर को गर्म कर सकती है।
पौधे लगाएं
कमरे को ताजा व ठंडा रखने के लिए कुछ इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। घर के अंदर लगे पौधे आपके घर को टंडा व हवा को फ्रेश बनाए रखने में मददगार होते हैं।
चिक लगाएं
गर्मी में तेज धूप डायरेक्ट घर की बालकनी पर पड़ती है, जिस कारण पूरा घर गर्म हो जाता है, जिससे बचने के लिए बांस से बनी चिक को आप बालकनी में लगा सकते हैं। इसे आफ खिड़की पर भी लगा सकते हैं।
बांस का चिक लगाएं
गर्म हवा से बचने के लिए आप बांस के चिक पर पानी स्प्रे कर सकते हैं। इससे ठंडी हवा कमरे में आएगी और घर ठंडा हो जाएगा।
कमरा खुला न रखें
गर्मी के सीजन में जितना हो सके दिन में कमरा बंद रखें क्योंकि गर्म हवाओं के कारण घर गर्म हो सकता है। शाम के समय घर के खिड़की दरवाजे खोलें, राहत मिलेगी।
इन सब के अलावा गर्मी में शरीर को आराम देने के लिए कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनें। बैड पर कॉटन की चादर बिछाएं। ठंडे पानी से पोछा लगाएं आदि।
आप भी गर्मियों में घर को ऐसे रखें ठंडा। स्टोरी अच्छी लगी तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com