इस चटनी के साथ बढ़ाएं खाने का स्वाद


Smriti Kiran
19-07-2023, 15:20 IST
gbsfwqac.top

    नारियल चटनी साउथ इंडिया में बहुत फेमस है। इसे डोसा, इडली आदि के साथ लोग बड़े चाव से खाते हैं। आइए जानें घर पर इसे बनाने की विधि-

सामग्री-

  • कच्चा नारियल- 1 कप (कटा हुआ)
  • अदरक- 1-2 इंच (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 2-3 (कटी हुई)
  • चना दाल- 1-2 चम्मच (भुनी हुई)
  • दही- 1 चम्मच
  • पानी- आधा कप
  • राई- आधा चम्मच
  • करी पत्ता- 5-6
  • लाल मिर्च- 1-2
  • तेल- 1-2 चम्मच

स्टेप- 1

    सबसे पहले कच्चे नारियल के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।

स्टेप- 2

    फिर चना दाल, हरी मिर्च, अदरक आदि भी मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।

स्टेप- 3

    अब नारियल पेस्ट और दाल पेस्ट को को मिक्स करें और उसमें नींबू का रस, दही और पानी डालकर मिक्स कर लें।

स्टेप- 4

    चटनी के लिए अब तड़का तैयार करेंगे। उसके लिए एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई, लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं।

स्टेप- 5

    अब इस तड़का को चटनी के बाउल में उड़ेल दें। साउथ इंडियन स्टाइल में नारियल चटनी बनकर तैयार है।

सर्व करें

    इसे आप इडली, डोसा, वड़े आदि के साथ सर्व करें। इसे आप परांठे, चावल आदि के साथ भी खा सकते हैं।

    आप भी नारियल की चटनी बनाएं। रेसिपी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com