Shriya Pilgaonkar के लुक्स Vacation पर आप भी करें रीक्रिएट
Smriti Kiran
30-07-2025, 12:35 IST
gbsfwqac.top
बॉलीवुड एक्ट्रेस Shriya Pilgaonkar की हाल ही में Mandala Murders वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसका दर्शकों को काफी इंतजार है। इन दिनों इस सीरीज की खूब बात हो रही हैं और उसमें श्रिया के लुक्स और एक्टिंग की भी खूब चर्चा है। आइए आज Shriya के कुछ वेकेशन लुक्स देखते हैं, जिनसे आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस
लाइट येलो कलर स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट शूज में श्रिया का लुक बेहद कूल लग रहा है। ऐसा लुक आउटिंग या वेकेशन पर आप भी ट्राई कर सकती हैं।
को ऑर्ड सेट
अगर आप शॉर्ट्स पहनती हैं, तो वेकेशन पर श्रिया की तरह व्हाइट कलर को ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। यहां एक्ट्रेस श्रिया को ऑर्ड सेट के साथ व्हाइट शूज पेयर की हैं, जिसमें वो शानदार लग रही हैं।
फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस
येलो कलर फ्लावर प्रिंटेड कॉटन एसिमिट्रिकल ड्रेस में श्रिया का लुक लाजवाब लग रहा है। बीच के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है। आप भी वेकेशन पर ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
स्कर्ट-टॉप लुक
श्रिया ने यहां ब्लैक स्कर्ट के साथ व्हाइट-ग्रे कलर मिक्स कलर टॉप पेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर इयररिंग्स और बैंगल्स कैरी किया है। ऐसा लुक आउटिंग व वेकेशन, दोनों के लिए परफेक्ट है।
डेनिम ड्रेस लुक
ब्लू कलर डेनिम ड्रेस के साथ शूज पहनी एक्ट्रेस श्रिया का लुक यहां काफी कमाल लग रहा है। ऐसा लुक वेकेशन के साथ-साथ आउटिंग व लंच डेट के लिए भी परफेक्ट है। आप भी ट्राई कर सकती हैं।
मोनोक्रोम स्टाइल
वेकेशन पर प्रिंटेड ड्रेस शानदार लुक देती है। ऐसे में आप श्रिया की तरह मोनोक्रोम स्टाइल करते हुए को ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा लुक वेकेशन के अलावा आप किसी इवेंट के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
आप भी श्रिया पिलवांगकर के इन लुक्स को वेकेशन पर कर सकते हैं रीक्रिएट। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com