अगर आपकी मां को सिल्क की साड़ियां पहनना पसंद है, तो मदर्स डे पर मां को सिल्क साड़ियों की वैरायटी गिफ्ट कर सकते हैं। इसी सिलसिले में आइए आज हम जानेंगे सिल्क साड़ियों के प्रकार के बारे में-
चंदेरी सिल्क साड़ी
चंदेरी अपने हैंडलूम फैब्रिक के लिए काफी चर्चित है। ऐसी साड़ी ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह का टच देती है। आजकल चंदेरी फैब्रिक के दुपट्टे और वेस्टर्न आउटफिट्स भी आने लगे हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी साड़ी भारत की बेहतरीन सिल्क साड़ियों में से एक है। इस साड़ी को बारीक बुने हुए कारीगिरी के लिए जाना जाता है। ऐसी साड़ियां काफी रॉयल लुक देती है।
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
आजकल ऑर्गेंजा साड़ी का काफी चलन है। आप मदर्स डे पर अपनी मां को ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसी साड़ियां काफी हल्की और पहनने में आरामदायक लगती है।
कांजीवरम सिल्क साड़ी
कांजीवरम की ओरिजिनल सिल्क साड़ी, आमतौर पर शहरी भारतीय महिलाओं की पसंद है। आप अपनी मां को यह साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें की गई कारीगरी के लिए यह साड़ी फेमस है। इसे शादी व अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन पर महिलाएं पहनना चाहती हैं।
टिशू सिल्क साड़ी
आजकल टिशू सिल्क साड़ी का भी खूब चलन है। ये साड़ियां काफी हल्की और रॉयल टच देती है। इसे आप कई रंगों में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत उसपर फैब्रिक पर निर्भर करती है।
पैठणी सिल्क साड़ी
पैठणी सिल्क साड़ी महाराष्ट्र में बेहद फेमस है। इसका बॉर्डर वर्क महिलाओं को आकर्षित करता है। आप अपनी मां को पैठणी सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।
कॉटन सिल्क साड़ी
गर्मी का सीजन चल रहा है, ऐसे में आप अपनी मां को कॉटन सिल्क की साड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं। इश साड़ी में सिल्क कम कॉटन की मात्रा ज्यादा होती है, जिस कारण ये स्टाइलिश देखने के साथ-साथ हल्की भी होती है।
इन सबके अलावा आप मैसूर सिल्क साड़ी और पटोला सिल्क साड़ी भी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com