Girl friend Day:बॉयफ्रेंड संग डिनर डेट में पहनें ये 6 फैंसी ड्रेसेस
Gargi Dwivedi
30-07-2025, 15:18 IST
gbsfwqac.top
1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे है, जो कपल्स के लिए काफी खास है। ऐसे में आप इस दिन डेट पर जानें वाली हैं और बेस्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो ये आइडिया आपके जरूर काम आ सकता है। जी हां आपके लिए फैंसी ड्रेस के कलेक्शन्स लाएं,जिसे पहनकर आप प्रिटी लगेंगी।
डीप नेक मिडी
डीप नेक मिडी पहनें पश्मीना रोशन किसी बार्बी डॉल से कम प्यारी नहीं लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस फैशन में है,आप भी इसे ट्राई करें।
शिमरी वन पीस
गर्लफ्रेंड डे पर डिनर डेट की प्लानिंग है तो, अनन्या पांडे जैसी शिमरी वन पीस कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टनिंग लुक देगी।
हॉल्टर नेक गाउन
हॉल्टर नेक गाउन का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के गाउन गर्लफ्रेंड डे के लिए आप भी कैरी कर सकती हैं।
प्रिंटेड फ्रॉक
प्रिंटेड फ्रॉक सुरभि पर काफी प्यारी लग रही है। गर्मियों के मौसम किसी कैफे में डेट पर गई हैं,तो ऐसी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं।
वन स्ट्रैप मिडी
वन स्ट्रैप मिडी अदिति पर एलिगेंट लुक दे रही है। बॉयफ्रेंड संग डेट नाइट के लिए आप भी इसे कैरी करें।
बॉडीकॉन मिडी
बॉडीकॉन मिडी पहनें कियारा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। ऐसी ड्रेस आप भी 1 अगस्त को ट्राई करें हैं।
Girl friend Day:बॉयफ्रेंड संग डिनर डेट में पहनें ये 6 फैंसी ड्रेसेस।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।