Diwali Outfit Ideas: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना के एथनिक लुक्स है कमाल
Smriti Kiran
30-10-2025, 10:56 IST
gbsfwqac.top
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं, लेकिन इनके एथनिक लुक्स काफी अट्रैक्टिव होते हैं, जिनसे आप भी दिवाली व अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए टिप्स ले सकती हैं-
हैवी वर्क अनारकली स्टाइल
बैंगनी कलर हैवी वर्क लॉन्ग लेंथ अनारकली में सुरभि बेहद प्रिटी लग रही हैं। दिवाली व अन्य फंक्शन पर आप भी ऐसा आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं। गले में नेकलेस इस लुक को पूरा कर रहा है।
रेड साड़ी लुक
रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी नेकपीस व इयररिंग्स पहनीं सुरभि चंदना बेहद खूबसरूत लग रही हैं। आप भी ऐसा साड़ी स्टाइल पूजा व दीवाली के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली सूट लुक
फुल स्लीव्स लाइट ग्रीन कलर अनारकली सूट में सुरभि चंदना बेहद हसीन दिख रही हैं। दीवाली के लिए ऐसा लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।
स्टाइलिश साड़ी लुक
आइवरी कलर साड़ी के साथ पेपल्म स्टाइल ब्लाउज में सुरभि बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। दीवाली पर साड़ी के साथ इस डिजाइन का ब्लाउज बनवाकर आप भी नया लुक ट्राई कर सकती हैं।
शरारा सूट स्टाइल
पर्पल कलर शरारा सूट में सुरभि चंदना बेहद प्यारी लग रही हैं। दीवाली पार्टी पर आप भी ऐसा सूट स्टाइल कर सकती हैं। हैवी झुमके इस लुक को पूरा करते नजर आ रहे हैं।
वेलवेट सूट लुक
दिवाली पर आप वेलवेट फैब्रिक का सूट व साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। सुरभि यहां डार्क वाइन कलर वेलवेट सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं।
हैवी वर्क शरारा स्टाइल
लाइट कॉफी कलर हैवी वर्क शरारा सूट के साथ पर्ल वर्क चोकर पहनीं सुरभि चंदना बेहद हसीन दिख रही हैं। दिवाली व अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन पर आप भी ऐसा शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं।
आप भी सुरभि चंदना के इन एथनिक लुक्स से दिवाली के लिए फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com