क्या आप अपने लिविंग रूम की सजावट करने की सोच रहे हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं? तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको कुछ सजावटी सामानों के बारे में बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इन सभी सामानों की कीमत ज्यादा नहीं है। ये सभी सजावट के सामान आपको पांच हजार रुपए से भी कम कीमत में आराम से मिल जाएंगे और ये काफी आकर्षक भी हैं, जो कि आपके लिविंग रूम की कायापलट कर देंगे। आजकल हर कोई चाहता है कि उसका घर सिर्फ बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर से भी सुंदर और आकर्षक लगे। इसके लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं। Living Room को सजा कर रखना एक कला होती है और इस कला में सजावट के कुछ सामान हमारे काफी काम आते हैं। हाउस होल्ड फर्निशिंग के तहत आने वाले ये सभी सामान आकर्षक और किफाती हैं। जिनकी मदद से बोरिंग लिविंग रूम को भी नया और फ्रेश लुक दिया जा सकता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर जिन सजावटी सामानों की लिस्ट दी जा रही है, उनकी कीमत फिलहाल ₹5000 से कम है। भविष्य में इनकी कीमत कम या ज्यादा होने पर हम उत्तरदाई नहीं हैं, इसलिए कोई भी सामान चुनने से पहले हम आपको उसकी सही प्राइस अच्छे से चेक करने की सलाह देते हैं।
₹5000 के अंदर लिविंग रूम को सजाने के लिए कौन सी चीजें हो सकती हैं उपयोगी?
पांच हजार रुपये से कम कीमत में लिविंग रूम की सजावट के लिए आपको काफी सारी चीजें आराम से मिल जाएंगी। अगर आप सबसे पहले Living Room की दीवारों को सजाना चाहते हैं तो पेटिंग, फोटो फ्रेम समेत काफी सारे अलग-अलग डिजाइन वाले वॉल शेल्फ की मदद से ले सकते हैं। हालांकि अगर आप पूरी दीवार का रंग बदलना चाहते हैं तो वॉल स्टिकर आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। ये आपके लिविंग रूम को एक नया लुक दे सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। हरे-भरे पौधे का भी घर की सजावट में काफी योगदान होता है। ऐसे में अपने लिविंग रूम में अलग-अलग तरह के इनडोर प्लांट्स भी रख सकते हैं। इनडोर प्लांट को रखने के लिए आपको प्लांट स्टैंड की जरूरत पड़ सकती है। ये न सिर्फ पौधे रखने के काम में आते हैं बल्कि इनकी मदद से लिविंग रूम की सुंदर सजावट भी होती है। इसके अलावा फर्श पर आप आर्षक प्रिंट वाली कालीन बिछा सकते हैं। वहीं शोपीस, फूलदान, दीवार घड़ी, लाइट्स, पर्दे आदि चीजें भी लिविंग रूम को नया और फ्रेश लुक दे सकती हैं।