घर के लिए कैसे करें TV Cabinet का चुनाव? देखें विकल्प

घर के लिए सही टीवी यूनिट का चुनाव करना होगा आसान, क्योंकि यहां मिलेगी आकर्षक दिखने वाले विकल्पों के साथ विस्तृत जानकारी। अब Living Room हो या बेडरूम इनकी साथ सजावट भी बन सकती है बेहतर।

कैसे करें TV Unit का चुनाव?
कैसे करें TV Unit का चुनाव?

Loading...

नया टीवी तो ले लिया लेकिन अब उसे रखे कहां? कमरा छोटा है और टीवी लगाने के लिए सही जगह नहीं मिल रही? चिंता की बात नहीं है क्योंकि आपको जरूरत है एक टीवी यूनिट की। जी हां! एक अच्छी डिजाइन और स्पेस वाले टीवी यूनिट में सिर्फ अच्छी खासी-जगह नहीं मिलती, ये कमरे की सजावट को भी बेहतर करता है। लेकिन अगर आप घर के लिए एक सही टीवी यूनिट का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो यहां आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। Unit TV को टीवी Stand भी कहा जाता है और यह एक तरह का फर्नीचर होता है, जिसमें आप टीवी के साथ-साथ साउंडबार, सेटटॉप बॉक्स, स्पीकर्स, गेमिंग कॉन्सोल जैसी चीजों को रख सकते हैं। ज्यादा बड़े डिजाइन वाले टीवी यूनिट में किताबों, साज-सज्जा का सामान और अन्य छोटी-मोटी चीजों को भी रखा जा सकता है। 

कैसे करें सही टीवी यूनिट का चुनाव?

  • साइज- सबसे पहले तो आपका टीवी किस साइज का है ये देख लें और उसके बाद एक सही यूनिट का चुनाव करें। अगर आप अपने टीवी के साइज से बहुत बड़ा यूनिट ले लेंगे तो वो सजावट को तो खराब करेगी ही, साथ-साथ आपके टीवी देखने का अनुभव भी बिगड़ सकता है। वहीं, अगर आप छोटा यूनिट लेंगे तो टीवी उसमें फिट ही नहीं होगा।
  • मटेरियल- हमेशा बढ़िया क्वालिटी के मटेरियल से बना टीवी यूनिट ही लें। ये आपके टीवी और अन्य चीजों का वजन आसानी से संभाल सकेगा और सालों-साल खराब नहीं होगा। खराब क्वालिटी के मटेरियल से बनाए गए टीवी यूनिट में आसानी से ज़ंग या दीमक लगने की समस्या हो सकती है।
  • कमरे का साइज- टीवी यूनिट का चुनाव सिर्फ टीवी की साइज ही नहीं कमरे के आकार पर भी काफी निर्भर करता है। अगर आपका कमरा छोटा है तो जमीन पर रखने के बजाय, दीवार पर फिट होने वाले टीवी यूनिट का चुनाव करें। बड़े कमरे के लिए दीवार पर लगाने वाला या जमीन पर रखने वाला, दोनों तरह के टीवी यूनिट सही रहेंगे।
  • डिजाइन- टीवी यूनिट अलग-अलग डिजाइन में आते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। कुछ TV यूनिट ऐसे होते हैं जिनमें सिर्फ टीवी आता है, जबकि कुछ टीवी Unit Design में अन्य चीजें रखने के लिए भी जगह दी होती है।

Top Ten Products

  • Loading...

    Dews Furniture Solid Sheesham Wood TV Stand for Home

    Loading...

    शीशम की लकड़ी से बनाई गई यह टीवी यूनिट आपके कमरे की सजावट को एक आकर्षक लुक दे सकती है। 177L x 40 W x 55 H सेंटीमीटर साइज वाली इस टीवी यूनिट का लुक थोड़ा पुराने ज़माने जैसा है, और इसका आकार आयताकार है। सेटटॉप बॉक्स, साउंडबार और अन्य चीजें रखने के लिए इसके ऊपर भी काफी बड़ी स्पेस है, और आप इसके ऊपर टीवी को भी रख सकते हैं, या इसके ऊपर टीवी को दीवार पर लगा सकते हैं। इस टीवी यूनिट में कुल 4 दराज और एक छोटी कैबिनेट भी दी गई है। फ्रीस्टैंडिंग स्टाइल वाला यह टीवी यूनिट बेडरूम और लिविंग रूम दोनों जगह रखा जा सकता है। 

    01

    Loading...

  • Loading...

    Wakefit TV Unit | 1 Year Warranty | TV Stand Table

    Loading...

    यह टीवी स्टैंड मशहूर फर्नीचर ब्रांड वेकफिट का है जिसकी साइज 147.5 x 41 x 46 सेंटीमीटर है। शीशम की लकड़ी से बनाया गया यह टीवी स्टैंड हनी ओक कलर में आता है और इसका वजन 33 किलोग्राम है। पतली और स्टाइलिश डिजाइन वाले इस आयताकार आकार के टीवी यूनिट में दो स्टोरेज कैबिनेट भी दिए गए हैं, जिसमें आप चीचों को आसानी से रख सकेंगे। उसके ऊपर वाले स्पेस में आप टीवी को रख सकते हैं या साउंडबार व सेटटॉप बॉक्स को भी लगा सकते हैं। Wakefit का यह TV Stand 100 किलोग्राम तक का वजन झेल सकता है और इसमें आपको अलग-अलग कलर वाले विकल्प मिल जाएंगे। 

    02

    Loading...

  • Loading...

    Vinod Handicraft Sheesham Wood TV Stand

    Loading...

    आकर्षक डिजाइन वाली यह टीवी यूनिट मजबूत क्वालिटी की लकड़ी से बनाई गई है और यह लगभग हर तरह के होम डेकॉर के साथ आसानी से मैच हो जाएगा। 144 L x 40 W x 48 H (सेंटीमीटर) साइज वाला यह टीवी स्टैंड छोटे लिविंग रूम या बेडरूम के लिए सही विकल्प हो सकता है। प्राकृतिक ब्राउन फिनिश वाला यह टीवी स्टैंड काफी सारी स्टोरेज स्पेस के साथ आता है, जिसमें आप अन्य उपकरणों या कोई और सामान आसानी से रख सकेंगे। आयताकर में आने वाली इस टीवी यूनिट के ऊपर ही टीवी को रख सकते हैं। फ्लोर माउंट डिजाइन वाले इस स्टैंड में 2 कैबेनिट और 2 रैक भी मिल जाएंगे। 

    03

    Loading...

  • Loading...

    BLUEWUD Wilbrome Engineering Wood Floor Standing TV Entertainment Unit Set

    Loading...

    फ्लोर माउंट डिजाइन वाला यह टीवी यूनिट इंजिनियर्ड वुड मटेरियल से बनाया गया और इसका नैचुरल वुड ग्रे फिनिश इसे एक आकर्षक लुक दे रहा है। मेपल ब्राउन कलर के इस टीवी यूनिट की लंबाई 180 सेंटीमीटर, चौड़ाई 36.5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 50 सेंटीमीटर है। ऊपर की तरफ दी गई जगह में आप Television को रख सकते हैं, या टीवी को दीवार पर टांग कर उस स्पेस में साउंडबार या सेटटॉप बॉक्स भी रखा जा सकता है। सामने की तरफ इस टीवी यूनिट में 2 शेल्फ दिए गए हैं, जिसमें सजावट का सामान या अनय चीजें रखी जा सकती हैं। रेक्टैंगल शेप वाले इस टीवी यूनिट का वजन करीब 30 किलोग्राम है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Redwud Parker Engineered Wood TV Entertainment Unit TV

    Loading...

    आधुनिक स्टाइल व डिजाइन वाले इस टीवी यूनिट को प्रैक्टिकल बोर्ड मटेरियल से बनाया गया है जिसकी फिनिश काफी अच्छी व नैचुरल है। वॉल्नट वाइट कलर के इस टीवी यूनिट में 52 इंच तक के साइज वाली टीवी आसानी से फिट हो जाएगी। वॉल माउंट डिजाइन वाले इस टीवी यूनिट का शेप रेक्टैंगल है और इसके नीचे की तरफ 3 व साइड में भी 3 शेल्फ दिए गए हैं। इन शेल्फ पर उपकरणों के अलावा सजावट का सामान व किताबें रखी जा सकती हैं। ऊपर की तरफ भी इसमें आपको एक बड़ा रैक मिल जाएगा। 25D x 157W x 112H सेंटीमीटर साइज वाली यह टीवी यूनिट लिविंग रूम के लिए काफी बढ़िया रहेगी। 

    05

    Loading...

  • Loading...

    ABOUT SPACE TV Stand

    Loading...

    आयताकार और मॉडर्न डिजाइन में आने वाला यह टीवी स्टैंड आपके बेडरूम के लिए सही पसंद हो सकता है।  L 101 x B 40.5 x H 41 सेंटीमीटर साइज वाली यह टीवी यूनिट फ्लोर माउंट स्टाइल वाली है और इसका वजन 5 किलोग्राम है। रस्टिक वॉल्नट फिनिश वाली इस टीवी यूनिट की स्टैंड पर होम थिएटर भी आसानी से रखा जा सकता है। वहीं, इसमें दिए गए छोटे शेल्फ पर फोटो फ्रेम, बुक्स और प्लांट्स जैसी चीजों को भी रखा जा सकता है। इंजिनियर्ड वुड मटेरियल से बनाए गए इस टीवी यूनिट का कलर ओक रेड है यह आपके कमरे में ज्यादा जगह का घेराव भी नहीं करेगा। इस टीवी यूनिट को आप आसानी से किसी कपड़े से पोछकर आसानी से साफ भी कर सकेंगे। 

    06

    Loading...

  • Loading...

    Maaz Art & Craft Maaz Art Craft Wooden Tv Entertainment Unit

    Loading...

    वॉल माउंट डिजाइन वाले इस टीवी यूनिट की लंबाई 80 सेंटीमीटर, चौड़ाई 25 सेंटीमीटर और ऊंचाई 84 सेंटीमीटर की है। 8 किलोग्राम वजन वाली इस टीवी यूनिट में 42 इंच तक साइज वाला टीवी आसानी से फिट हो जाएगा। मजूबत क्वालिटी वाले इस टीवी स्टैंड को इंजीनियर्ड वुड मटेरियल से बनाया गया है जो दिखने में आकर्षक होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस टीवी यूनिट में स्टोरेज के लिहाज से 6 छोटे और 1 बड़ा शेल्फ दिया गया है। इस टीवी यूनिट में आसानी से आप किताबें, फोटो फ्रेम और शोपीस जैसी चीजों को भी रख सकेंगे। रेक्टैंगल शेप वाले इस टीवी यूनिट में आपको ब्राउन और ब्राउन-व्हाइट दो रंगों के विकल्प मिलेंगे। 

    07

    Loading...

  • Loading...

    BLUEWUD Wood Blesky Miltra TV Entertainment Unit

    Loading...

    32 किलोग्राम वेट वाला यह टीवी यूनिट बेडरूम और लिविंग रूम दोनों जगह लगाया जा सकता है। वॉल माउंट डिजाइन वाले इस टीवी स्टैंड के नीचे वाले हिस्सी की लंबाई 180 सेंटीमीटर, चौड़ाई 36 सेंटीमीटर और ऊंचाई 48 सेंटीमीटर है। वहीं, इसके ऊपर वाले हिस्से की लंबाई 180 सेंटीमीटर, चौड़ाई 20 सेंटीमीटर और ऊंचाई 90 सेंटीमीटर है। बढ़िया क्वालिटी वाली इंजीनियर्ड वुड से बनाया गया यह टीवी स्टैंड मेपल ब्राउन कलर में आता है और इसमें 55 इंच तक साइज वाली टीवी आसानी से फिट हो जाएगी। इसके ऊपर वाले हिस्से में 6 छोटे और 1 बड़ा शेल्फ दिया गया है।

    08

    Loading...

  • Loading...

    Anikaa Kirina Engineered Wood Wall Mount TV Unit

    Loading...

    43 इंच तक की साइज वाल टीवी के लिहाज से डिजाइन की गई यह टीवी यूनिट प्रैक्टिक्ल बोर्ड मटेरियल से बनी है। स्टाइलिश डिजाइन वाली यह टीवी यूनिट 25D x 120W x 112H सेंटीमीटर साइज में आती है और इसमें आपको 3 साइड शेल्फ और ऊपर व नीचे की तरफ 2 बड़े रैक्स दिए गए हैं। वहीं, नीचे वाली साइड पर 4 छोटे-छोटे रैक्स भी दिए गए हैं। टीवी के अलावा इसमें सेटटॉप बॉक्स, साउंडबार, स्पीकर्स व गेमिंग कॉन्सोल जैसी चीजें भी आसानी से रखे जा सके हैं। वहीं, साइड वाले शेल्फ पर आप सजावट का सामान भी रख सकती हैं। इस टीवी यूनिट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें LED लाइट भी लगी हुई हैं, जो इसके लुक को और बेहतर करने में मदद करेंगी। 

    09

    Loading...

  • Loading...

    BLUEWUD Fenily Engineering Wood Floor Standing TV Entertainment Unit

    Loading...

    211 सेंटीमीटर लंबा, 39.8 सेंटीमीटर चौड़ा और 175 सेंटीमिटर ऊंचा यह टीवी यूनिट आपके कमरे की सजावट को एक आधुनिक लुक दे सकता है। फ्लोर माउंट Design वाला यह TV Stand 60 इंच तक के साइज वाले टीवी के लिए सही पसंद हो सकता है। रेक्टैंगल शेप वाले इस टीवी यूनिट में आपको 1 क्लोज और 1 ओपन कैबिनेट मिलेगा और साथ-साथ इसमें 3 ड्रॉर भी दिए गए हैं। ऊपर की तरफ भी इसमें तीन छोटे शेल्फ बने हुए जिन्हें शोकेस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ओपन फ्रेम स्टाइल वाला यह टीवी यूनिट 60 किलोग्राम का है और इसकी बनावट काफी अलग और आकर्षक है। 

    10

    Loading...

किस तरह की डिजाइन में मिलते हैं टीवी यूनिट?

कमरे की सजावट और टीवी को सेट करने के लिए आपको दीवार से जोड़कर लगाई जाने वाली यूनिट के साथ ही जमीन पर रखी जाने वाली टीवी यूनिट भी मिलती है। दोनों ही तरह के टीवी यूनिट में आपको अलग-अलग डिजाइन वाले विकल्प मिल जाएंगे। कुछ टीवी यूनिट में सिर्फ टीवी रखने की जगह होती और उनमें अन्य चीजों को नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा, कुछ टीवी यूनिट में सेटटॉप बॉक्स, स्पीकर, साउंडबार और गेमिंग कॉन्सोल रखने की भी जगह दी जाती है। कुछ टीवी यूनिट में किताबें, सजावट का सामान और अन्य चीजें रखने के लिए शेल्फ भी दिए जाते हैं। वहीं, कुछ टीवी यूनिट्स में आपको दराज और कैबिनेट भी मिल जाएंगे जिन्हें स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

किस मटेरियल से बने टीवी यूनिट होते हैं टिकाऊ?

मार्केट में वैसे तो अलग-अलग मटेरियल से बने टीवी यूनिट आपको देखने को मिल जाएंगे, जिनमें मेटल और Woodenको सबसे मजबूत माना जाता है। मेटल मटेरियल से बने Unit TV की भार सहने की क्षमता ज्यादा होती है और इनमें भारी सामान भी आसानी से रखा जा सकता है। वहीं, लकड़ी के मटेरियल से बने टीवी यूनिट में अलग-अलग तरह की डिजाइन वाले विकल्प मिल सकते हैं, और साथ-साथ इनके साथ आपके कमरे को भी एक शानदार लुक भी मिल सकता है। वहीं, प्लाई और फाइबर से बने टीवी यूनिट को भी लोग उनकी मजबूती के लिए पसंद करते हैं। कांच के साथ आने वाले टीवी यूनिट के जल्दी खराब होने या टूटने की संभावना होती है।

इन्हें भी पढ़ें:

 

 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • टीवी यूनिट घर के लिए क्यों जरूरी होता है?
    +
    टीवी यूनिट घर में टेलीविजन और उससे जुड़े उपकरणों को रखने के लिए ज़रूरी होता है। यह ना केवल जगह देता है बल्कि कमरे को सजाने में भी मदद करता है। टीवी यूनिट का सही चुनाव कमरे की सजावट और आवश्यकताओं के अनुसार किया जा सकता है।
  • वॉल माउंट डिजाइन वाला टीवी यूनिट सही होता है या फ्लोर माउंट वाला?
    +
    आपके लिए किस तरह का टीवी यूनिट सही है, यह पूरी तरह से आपकी पसंद व कमरे की साइज पर निर्भर करता है। अगर कमरे में जगह कम है तो वॉल माउंट डिजाइन वाला टीवी यूनिट बेहतर विकल्प रहेगा। वहीं, बड़े कमरों के लिए Wall Mount और फ्लोर माउंट दोनों तरह के TV यूनिट का चुनाव किया जा सकता है।
  • एक टीवी यूनिट लेने के लिए बजट कितना होना चाहिए?
    +
    टीवी यूनिट का दाम पूरी तरह से मटेरियल, साइज, डिजाइन और आकार पर निर्भर करता है। एक अच्छी गुणवत्ता वाला मीडियम साइज का टीवी यूनिट आपको ₹2,000-₹5,000 के बजट में मिल सकता है।
  • टीवी यूनिट को बेडरूम में लगाना चाहिए या लिविंग रूम में?
    +
    लिविंग रूम में टीवी यूनिट लगाना बेडरूम की तुलना में बेहतर होता है। लिविंग रूम में लोग आराम से बैठते हैं और परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। टीवी यूनिट लिविंग रूम में सजावट का भी काम कर सकती है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर टीवी यूनिट को बेडरूम में भी लगाया जा सकता है।