दिनभर की भागदौड़ के बाद हर कोई रात में सुकून भरी नींद चाहता है। लेकिन अच्छा गद्दा न होने की वजह से न तो आराम मिलता है और न ही रात में सही से नींद आती है। इसलिए आरामदायक एहसास और सुकून भरी नींद के लिए एक सही मैट्रेस का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप आरामदायक नींद के लिए अच्छा सा गद्दा लेने की सोच रहे हैं, यहां दिए जा रहे विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं। यहां आपको 5 बढ़िया ब्रांड के मैट्रेस के विकल्प मिल जाएंगे। ये सभी मैट्रेस अच्छी क्वालिटी के मेमोरी फोम से बने हुए हैं, जो कमर दर्द से लेकर पीठ दर्द से राहत के लिए सही माने जाते हैं। इस लिस्ट में Wakefit, Livpure, Sleep Company के साथ SleepyCat और Nilkamal जैसे मशहूर ब्रांड के गद्दों को शामिल किया गया है। ये गद्दे आपको अलग-अलग आकार में मिल रहे हैं, जिनका चयन आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। ये गद्दे समय के साथ जल्दी ढीला नहीं होते हैं और इनमें आपको हटाने योग्य कवर भी मिल जाएगा। जिसे निकाल कर साफ किया जा सकता है और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। वहीं इनमें सांस लेने योग्य कपड़े का इस्तेमाल होता है, जो नमी को सोखते हैं और मौसम के अनुकूल आपके शरीर को भी ठंडा रखते हैं। चलिए नजर डालते हैं मशहूर ब्रांड के मैट्रेस के विकल्पों पर-
ऐसे ही जरूरी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा पर भी जा सकते हैं।