लिपस्टिक एक ऐसा विकल्प है जो हर किसी महिला और लड़की के लुक में पल भर में ही चार चांद लगा देता है। यूं तो बाजार में कई रंग की लिपस्टिक उपलब्ध हैं लेकिन ब्राउन कलर लिपस्टिक की मांग हर उम्र की महिला के बीच में इसलिए थोड़ी ज्यादा है क्योंकि ये लगभग हर तरह के मेक-अप के साथ बैठ जाती हैं। चाहें ऑफिस जाना हो या लेट नाइट पार्टी में आप इनका प्रयोग करके अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती हैं। अमेजन पर आपको 100 रुपये के अंदर ऐसे ही विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जो बिना ज्यादा पैसे खर्च करवाएं आपको एक अच्छा लुक तो देंगे ही साथ ही आपके होठों की भी खास देखभाल करेंगे। वैसे भी INSIGHT, Biotique, Blue Heaven से लेकर Elle 18 जैसी बड़ी कंपनियों के नाम काफी मशहूर हैं, इसलिए हम भी इन्ही ब्रांड के ब्राउन लिपस्टिक के विकल्प लेकर आए हैं।
ब्राउन लिपस्टिक किस स्किन शेड के लिए बढ़िया है?
भूरे या ब्राउन रंग में आने वाली लिपस्टिक की सबसे बढ़िया बात ही ये है कि ये लगभग हर तरह के स्किन टोन पर बढ़िया लगती हैं। और ब्राउन कलर में भी आपको लाइट और डार्क दोनों तरह के शेड देखने को मिल जाएंगे। फेयर स्किन के लिए दालचीनी और टौप जैसे हल्के भूरे रंग के शेड अच्छे लगते हैं। वहीं अगर स्किन का रंग मध्यम है यानी न ज्यादा फेयर और न ही ज्यादा दबा हुआ तो आपको मैट टौप या ब्राउन शेड ते विकल्प देखने चाहिए। गहरी त्वचा के लिए चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। ये हर अवसर और हर रंग की त्वचा पर बढ़िया लगती है बस जरूरी ये है कि आप उसे शेड का चुनाव सही से करें। स्किन टोन के अलावा अवसर के अनुसार भी इनका चुनाव करना जरूरी हो जाता है।
इस प्रकार की और जानकारी पाने के लिए आप ब्यूटी बास्केट में जा सकती हैं।