गर्मी का मौसम अपने साथ पसीना, बीमारी और चिपचिपापन लेकर आता है। इस मौसम में निकलने वाला पसीना अक्सर शरीर से दुर्गंध आने का कारण बनता है। अगर आप भी उनमें से हैं, जिनके साथ गर्मियों के मौसम में यह समस्या काफी ज्यादा होती है, तो आपको अपने लिए एक अच्छी खुशबू वाला बॉडी स्प्रे ले लेना चाहिए। आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए यहां हम कुछ ऐसे Spray for Body के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें गर्मियों के मौसम में शरीर से आने वाली पसीने की गंध को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें आपको बड़े ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे, जो लंबे समय तक अच्छी खुशबू देंगे और शरीर से उड़ेंगे नहीं। वहीं, इनमें आपको किफायती से लेकर प्रीमियम दाम वाले विकल्प मिल जाएंगे जिन्हें किसी को तोहफे में भी दिया जा सकता है। ये बॉडी स्प्रे आपके ब्यूटी बास्केट का एक जरूरी प्रोडक्ट बन सकते हैं।
क्या होते हैं बॉडी स्प्रे?
बॉडी स्प्रे को बॉडी मिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक तरह का परफ्यूम प्रोडक्ट ही होते हैं जो काफी हद तक डिओड्रेंट जैसे होते हैं। ये लिक्विड बेस्ड होते हैं और इन्हें बगल के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर झिड़का जा सकता है। बॉडी स्प्रे आमतौर पर हल्के होते हैं और इनका दाम भी परफ्यूम की तुलना में कम रहता है। वहीं, यह डिओड्रेंट की तुलना में शरीर पर लंबे समय तक टिके रहतें हैं और लंबी खुशबू देते हैं। अगर हम बात करें बॉडी स्प्रे के बड़े ब्रांड्स की तो महिलाओं के लिए लेयर, plum, Guess, Bath & Body Works और ऐंड के पास अच्छे विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा फैब इंडिया, Victoria Secrets, नायका और Aqualogica के पास भी बढ़िया विकल्प हैं।