नवरात्रि का त्योहार अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां और धमाल लेकर आता है। मां दुर्गा की भक्ति के साथ ही गरबा और पंडाल दर्शन जैसे कार्यक्रम हम सभी को काफी पसंद आते हैं। मगर, ऐसे में अक्सर हम महिलाओं के साथ अपने मेकअप को लेकर काफी दिक्कत आती है। हमें अक्सर ऐसे प्रोडक्ट की तलाश रहती है, जो हमारे चेहरे पर टिका रहे और खूबसूरत भी लगे। ऐसे में हम आपके लिए Lakme की 9 टू 5 लिपस्टिक के विकल्प लेकर आए हैं, जो Shardiya Navratri 2025 के गरबा, डांडिया, पंडाल दर्शन या फिर रोजाना 9 दिनों तक के मेकअप में काम आ सकते हैं। इनमें आपको लिक्विड और स्टिक दोनों तरह के विकल्प मिल सकते हैं। वहीं, ये कई तरह के शेड्स में आती हैं, जिन्हें आप स्किन टोन, पसंद, अवसर या फिर आउटफिट के अनुसार चुन सकती हैं। आप यहां पर कुछ बेहतरीन शेड्स वाली लैक्मे लिपस्टिक देख सकती हैं, जो नवरात्रि पर आपका रूप निखार सकती हैं-
ब्यूटी बास्केट में हम आपके लिए इसी तरह की मेकअप से जुड़ी जानकारी लाते रहते हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।