क्या Night Cream का प्रयोग मैं रोज रात में कर सकती हूं?

क्या आप रोजाना नाइट क्रीम लगाना चाहती है जो आपकी त्वचा को मुलायम और बेदाग बना सके, तो इन ब्रांड्स के नाइट क्रीम की ले सकती हैं मदद। यहां देखिए विकल्प

जाना इस्तेमाल में ले सकती हैं Night Cream
जाना इस्तेमाल में ले सकती हैं Night Cream

महिलाएं रात के समय अपने चेहरे को पैंपर करने के लिए अलग-एलग चीजों को लगाती है, उनमें से एक है नाइट क्रीम जिसे हर रोज इस्तेमाल में लिया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ इस तरह की क्रीम की तलाश कर रही है तो यहां पर कुछ बेहतरीन नाइट क्रीम के विकल्प दिए गए हैं। इन सभी नाइट क्रीम को अलग-अलग तत्वों से मिलाकर बनाया गया है, जिस वजह से ये चेहरे के लिए कारगर साबित हो सकती हैं। ये चेहरे से काले दाग-धब्बे तो कम करती ही हैं, साथ ही चेहरे को चमकदार भी बनाती हैं इसलिए इन्हें आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। नाइट क्रीम आपकी त्वचा को मुलायम तो करती ही है, साथ ही मॉइस्चराइज भी करती है। बता दें कि दिन के मुकाबले रात के समय हमारी त्वचा ज्यादा रिलैक्स होती है। इसके अलावा Night Cream को रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा पर निखार भी आने लगता है, जिससे आपको चमकदार त्वचा मिल सकती है। यहां तक कि रोजाना नाइट क्रीम लगाकर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। ऐसी ही जानकारी के लिए आप ब्यूटी बास्केट की मदद ले सकती हैं।

Loading...

Top Three Products

  • Loading...

    Cetaphil Brightening Night Comfort Cream - 50 g

    Loading...

    सेटाफिल ब्रांड की यह नाइट क्रीम हर प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है, जो बिना किसी खुशबू के आती है। 50 ml की मात्रा में आने वाली इस क्रीम में नियासिनमाइड, समुद्री डैफोडिल और हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है। नियासिनमाइड त्वचा को नमी देता है, तो वहीं समुद्री डैफोडिल चेहरे पर आने वाले काले दाग-धब्बों को कम करता है, जिस वजह से आपको चमकदार त्वचा मिल सकती है। वहीं, हायलूरोनिक एसिड उम्र के साथ आने वाली झुर्रियों को कम करता है। इस क्रीम की खासियत यह है कि यह ज्यादा चिपचिपी नहीं है, साथ ही यह Cetaphil Cream हाइपोएलर्जेनिक है, जिस वजह से आपकी त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होगी।

    01

    Loading...

  • Loading...

    PILGRIM Korean Retinol Anti Aging Night Cream with Hyaluronic Acid & Vitamin C

    Loading...

    अगर आप रात में लगाने के लिए क्रीम की तलाश कर रही हैं, तो पिलग्रीम ब्रांड की यह क्रीम बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस क्रीम को ऑयली त्वचा, ड्राई त्वचा, और नॉर्मल त्वचा वाले लोग आसानी से लगा सकते हैं। यह क्रीम बिना किसी खुशबू के आती है, जिसमें रेटिनॉल, हायलूरोनिक एसिड और विटामिन सी का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को नमी देने के साथ चेहरे पर होने वाले काले दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है। इसको लगाने से आपकी त्वचा चमकदार तो होगी ही, साथ ही एक्ने मार्क्स भी कम हो सकते हैं। इस प्रोडक्ट का दावा है कि इस क्रीम को लगाने से 93% तक फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं और 86% तक आपकी त्वचा स्वस्थ दिख सकती है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Nourishing Night Creme 40g

    Loading...

    सुखद सुगंध के साथ आने वाली यह नाइट क्रीम 40ml की मात्रा में आती है, जिसे हर प्रकार की त्वचा के लिए बनाया गया है। इस नाइट क्रीम को लगाने से आपकी डैमेज स्किन धीरे-धीरे ठीक हो सकती है, जिससे आपको चमकदार चेहरा मिल सकता है। इस क्रीम में नियासिनमाइड का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेट तो करता ही है, साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है। यह क्रीम आपको नेचुरल त्वचा देने में मदद करती है। इस Best Night Cream नॉन-स्टिकी होने के साथ हल्की है, जिस वजह से इसे आसानी से चेहरे पर लगाया जा सकता है।

    03

    Loading...

किन ब्रांड के नाइट क्रीम रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बेहतर है?

आजकल लोटस हर्बल्स, Pilgrim और Cetaphil ब्रांड की नाइट क्रीम को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस ब्रांड की नाइट क्रीम की खासियत यह है कि इन्हें काफी उच्च गुणवत्ता वाले सामान से बनाया गया है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए सही हो सकती हैं। बता दें कि इन्हें इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा प्राकृतिक ढंग से चमकदार तो होती ही है, साथ ही ये हाइपोएलर्जेनिक भी हैं, जिस वजह से आपकी त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होगी और आपको स्वस्थ त्वचा मिल सकती है। हालांकि, आप अपनी व्यक्तिगत पसंद, अपनी जरूरत के आधार पर नाइट क्रीम का चयन कर सकती हैं। साथ ही आप अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर नाइट क्रीम को ले सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • क्या हर रात नाइट क्रीम लगा सकती हूँ?
    +
    जी हां, अधिकांश नाइट क्रीम को हर रात इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है जो काफी अच्छा रिजल्ट दे सकती है।
  • क्या नाइट क्रीम दिन में इस्तेमाल की जा सकती है?
    +
    नाइट क्रीम को दिन में इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है,क्योंकि ये भारी होती हैं और कुछ नाइट क्रीम में ऐसे तत्व हो सकते हैं जो धूप में आने से रियेक्ट कर सकते हैं।
  • नाइट क्रीम कैसे लगाए?
    +
    नाइट क्रीम को आप रात के समय सोने से पहले, अपनी त्वचा को साफ करके लगा सकती है जिससे क्रीम आपकी त्वचा पर आासनी से लग सकती है।