चेहरे की त्वचा हमारे शरीर की त्वचा से काफी अलग और नाजुक होती है, जिस कारण से ही इस पर प्रदूषण, सूरज की किरणों, कैमिकल, धूल और मिट्टी का असर जल्दी होता है। इन सबके कारण से कई लोगों को टैनिंग, पिंपल्स, एक्ने, अनइवन टोन जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अगर इन समस्याओं को कम करना है या फिर धीरे-धीरे इनसे छुटकारा पाना है, तो सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है। सैलिसिलिक एसिड सीरम त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने के साथ ही लालिमा और सूजन को भी कम करता है। वहीं Salicylic Acid Serum के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले मुंहासों को भी कम कर सकते हैं। अगर आप रोजाना सैलिसिलिक एसिड सीरम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको स्वस्थ त्वचा मिल सकती है।
सैलिसिलिक एसिड एक बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है। वहीं यह त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त सीबम (ऑयल) को कम करने में मदद करता है और साथ ही रोमछिद्रों यानी पोर्स को भी साफ रखता है। आजकल कई प्रोडक्ट्स जैसे कि फेसवॉश, फेसस्क्रब, फेस सीरम, फेसक्रीम, टोनर में सैलिसिलिक एसिड मिलता है, जिसके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम किया जा सकता है। Salicylic Acid Uses की बात करें, तो इसे रोजाना इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो सैलिसिलिक एसिड से बने प्रोडक्ट्स ज्यादातर हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त होते हैं, लेकिन हम फिर भी अपने पाठकों को इस्तेमाल से पहले डर्मोटॉलिजिस्ट से सलाह लेने की बात कहते हैं।
कौन-कौन सी त्वचा संबंधित समस्याओं को कम करते हैं सैलिसिलिक एसिड सीरम?
अगर सैलिसिलिक एसिड से बने सीरम का रोजाना तौर पर इस्तेमाल किया जाए, तो कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं को कम करने के साथ ही उनके छुटकारा भी पाया जा सकता है। अधिकतर डर्मोटॉलिजिस्ट और स्किन स्पेशलिस्ट इसका दिन में दो बार उपयोग करने की बात कहते हैं, जिससे आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। सैलिसिलिक एसिड सीरम ज्यादातर लाइटवेट फॉर्मूला के साथ आते हैं, जो कि स्किन पर चिपचिपापन नहीं करते हैं और साथ ही लगाने पर लाइट फील देते हैं। फेस सीरम को मेकअप से पहले लगाने पर आपको ग्लोई मेकअप लुक मिल सकता है। वहीं सैलिसिलिक एसिड सीरम के इस्तेमाल से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार से हैं-
- सैलिसिलिक एसिड सीरम रोमछिद्रों को साफ और सीबम को कंट्रोल करता है।
- इस तरह के फेस सीरम मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करते हैं।
- सीरम के रेगुलर इस्तेमाल से ब्राइट और इवनटोन स्किन मिल सकती है।
- चेहरे पर होने वाली सूजन और लालिमा को भी सैलिसिलिक एसिड सीरम सही करते हैं।
- त्वचा को हाइड्रेट करते हुए उसकी प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हैं।
- सैलिसिलिक एसिड सीरम रूखी त्वचा और इरीटेशन को भी कम करता है।
- अधिकतर सैलिसिलिक एसिड सीरम ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी कम करते हैं।