Is Panchayat Season 3 Coming:कुछ वेब सीरीज लोग इतनी पसंद करते हैं कि हर कोई उस सीरीज की बात करता है। अमेजन प्राइम की पंचायत वेब सीरीज भी इनमें से एक है। इस सीरज में नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है। बता दें कि पंचायत वेब सीरीज के 2 सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया, जिसे देखते हुए 3 सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं पंचायत वेब सीरीज के 3 सीजन के बारे में।
पंचायत 3 वेब सीरीज को पहला लुक हुआ आउट
View this post on Instagram
पंचायत वेब सीरीज के 3 सीजन का पहला लुक आउट हो गया। खास बात यह है कि पहले 2 सीजन की तरह इस बार भी जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक के अलावा इस सीजन में कुछ नए कलाकारों की एंट्री हो सकती है।
क्यों खास है पंचायत सीजन 3
View this post on Instagram
पंचायत वेब सीरीज की कहानी बहुत खास है और हर बार की तरह इस बार भी फैंस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। भारत के 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पंचायत सीजन 2 ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार हासिल किया है। इस बार सीरीज की कहानी कहां मोड़ लेगी, यह देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 3
बता दें पंचायत सीजन 3 की सारी शूटिंग खत्म हो चुकी है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है। 2024 की शुरुआत में आपको नया सीजन देखने के लिए मिल सकता है।ो
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों