Naagin 7: कौन होगी एकता कपूर के सीरियल की नई 'नागिन'?

नागिन 7 के लिए एकता कपूर किसी खास अभिनेत्री की तलाश में थीं। अब खबर आ रही है  कि उन्हें यह खास अभिनेत्री मिल गई है । 

who is playing female lead role in ekta kapoor show

टीवी का लोकप्रिय शो नागिन 7 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के लिए एकता कपूर किसी नए चेहरे की तलाश में थीं। एकता की हर एक सीरियल सुपरहिट साबित होती है । वह सास- बहू की नोंक- झोक से जुड़ी कई शो बना चुकी हैं।वहीं, नागिन शो को वह लंबे समय से चला रही हैं। इस शो की लोकप्रियता काफी अधिक है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर अपनी इस शो के लिए ‘नई नागिन’ की तलाश कर ली हैं।

कौन होगी नई नागिन

Actress Ayesha Singh

खबरों के मुताबिक, छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस आयशा सिंह और कनिका मान इस शो में नागिन का किरदार निभाते नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक एकता कपूर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 'नागिन 7' के लिए आयशा सिंह का नाम लंबे समय से आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो दोनों सेलेब्स एक साथ भी काम करते नजर आ सकते हैं।

अंकिता और अभिषेक साथ में आएंगे नजर

नागिन 6के ऑफ एयर होने के बाद से ही दर्शक यह जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कब से शुरू होगी । नागिन सीरियल को लाखों की तादाद में दर्शक देखते हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में अभिषेक भी अंकिता लोखंडे के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी सेलेब्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है ।

इसे भी पढ़ें:तेजस्वी प्रकाश से लेकर महक चहल तक, जानें नागिन सीरियल की एक्ट्रेस के बारे में

नागिन के सभी सीजन हुए सुपरहिट

इस शो की शुरुआत मौनी रॉय से हुई थी। मौनी रॉय की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस शो के बाद मौनी रॉय रातों- रात पॉपुलर हो गई थी। पहले सीजन को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया गया कि एकता ने लगातार इसके 6 एपिसोड बनाए। अब वह फिर से इसके 7वें एपिसोड को ऑन एयर करने का प्लान कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को मिला नागिन सीरियल में रोल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram fan page

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP