सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर हैं ये हाइयेस्ट रेटिंग वाले कोरियन ड्रामा

कोरियन ड्रामा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। चलिए जानते है किन कोरियन फिल्मों को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। 

highest rated korean drama

अगर आप भी इस विकेंड अपने परिवार के साथ कोरियन ड्रामा देखना पसंद करती हैं तो हम आपको बताएंगे कि कोरियन ड्रामा को आप देख सकती हैं। हाइयेस्ट रेटिंग वाले इन कोरियन ड्रामा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। चलिए जानते है कौन से है बेस्ट कोरियन ड्रामा।

माई मिस्टर (My Mister)

माई मिस्टर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 40 वर्ष की उम्र का एक व्यक्ति जीवन के भार को झेलता हुआ दिखता है। वहीं 20 साल की एक महिला विभिन्न अनुभवों से गुजरती रहती है, लेकिन अपने जीवन के बोझ को भी झेलती है। पुरुष और महिला एक दूसरे की मदद करने के लिए एकजुट होते हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash Landing on You)

क्रैश लैंडिंग ऑन यू नेटफ्लिक्स पर ह्यून बिन, सोन ये-जिन, किम जंग-ह्यून और सेओ जी-हाई स्टारर एक हिंदी-डब कोरियाई ड्रामा में से एक है। इस कोरियन ड्रामा को 8.7 रेटिंग मिल चुकी है। इस ड्रामा को पार्क जी-यून द्वारा लिखा गया है और ली जियोंग-हायो द्वारा निर्देशित किया गया है।

स्क्विड गेम (Squid Game)

कोरियन ड्रामा की बात हो स्क्विड गेम का नाम ना आएं ऐसा हो नहीं सकता। स्क्विड गेम को काफी ज्य़ादा पसंद किया गया है। आपको बता दूं कि ये कोरियन सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन चुकी है। इस सीरीज को 8.0 रेटिंग भी मिली है।(कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत?)

इसे भी पढ़ें-पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

ब्लडहाउंड (Bloodhounds)

एक्शन से भरपूर इस कोरियन ड्रामा को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है। इस कोरियन ड्रामा में आपको कोरियन ड्रामा woo do-hwan मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस कोरियन ड्रामा को 8.1 रेटिंग मिली थी। आप इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP