फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में 'जुबली' और 'कोहरा' समेत इन वेब सीरीज का रहा बोलबाला, देखें लिस्ट

कल फिल्म फेयर ओटीटी का फोर्थ एडिशन था। इसमें ओटीटी दुनिया के एक्टर, टेक्नीशियन और फिल्म को अवार्ड्स देकर नवाजा गया है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-27, 11:52 IST
filmfare  ott awards winner

रविवार के दिन फिल्म फेयर ओटीटी का आयोजन मुंबई में हुआ था। इसमें ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को अवार्ड देकर नवाजा गया है।

इसमें स्कूप, जुबली और कोहरा जैसी बेहतरीन वेब सीरीज को अवार्ड दिया गया। वहीं, गुलमोहर, सिर्फ एक बंदा काफी है और डार्लिंग्स जैसी ओरिजिनल फिल्मों को सराहा गया। बता दें कि आलिया भट्ट डार्लिंग्स फिल्म की प्रोड्यूस हैं। यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म है।

इन वेब सीरीज को अवार्ड से नवाजा गया

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

स्कूप को बेस्ट सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

ट्रायल बाइ फायर बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) , बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- रणदीप झा (कोहरा)

बेस्टर एक्टर ड्रामा सीरीज मेल- सुविंदर विक्की (कोहरा)

बेस्टर एक्टर ड्रामा सीरीज मेल (क्रिटिक्स)- विजय वर्मा (दहाड़)

बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल- राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाइ फायर)

बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल (क्रिटिक्स)- करिश्मा तन्ना (स्कूप) और सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज मेल- बरुण सोबती (कोहरा)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज फीमेल- तिलोत्तमा शोम (दिल्ली क्राइम सीजन 2)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल- अभिषेक बनर्जी (द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्ने)

बेस्टर एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल- अरुणाभ कुमार (पिचर्स 2)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- शरनाज पटेल (ट्रपिलिंग सीजन 3)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज- पिचर्स 2

बेस्ट नॉन फिक्शनल सीरीज- सिनेमा मरते दम तक

ओटीटी फिल्म जिन्हें मिले अवॉर्ड्स

बेस्ट वेब फिल्म- सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट डायरेक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म- अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म मेल- मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है)

बेस्ट एक्टर फिल्म मेल (क्रिटिक्स)- राजकुमार राव (मोनिका ओ माइ डार्लिंग)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल- आलिया भट्ट (डार्लिंग्स)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल (क्रिटिक्स)- शर्मिला टैगोर (गुलमोहर), सान्या मल्होत्रा (कटहल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म मेल- सूरज शर्मा (गुलमोहर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल- अमृता सुभाष (लस्ट स्टोरीज 2), शेफाली शाह (डार्लिंग्स)

इन एक्टर्स को मिला अवार्ड

मानव कौल को फिर कभी शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। मृणाल ठाकुर को जहान फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

अन्य अवॉर्ड्स

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी- गुंजीत चोपड़ा और दिग्गी सिसोदिया (कोहरा)

बेस्ट ओरिजिनल डायलॉग- करण व्यास (स्कूप)

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- गुंजीत चोपड़ा, सुदीप शर्मा और दिग्गी सिसोदिया (कोहरा)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- अपर्णा सूद और मुकुंद गुप्ता (जुबली)

बेस्ट संपादन- आरती बजाज (जुबली)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- प्रतीक शाह (जुबली)

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- श्रुति कपूर (जुबली)

बेस्ट वीएफएक्स- अर्पण गगलानी (जुबली)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- अलोकानंद दासगुप्ता (जुबली)

बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक- अमित त्रिवेदी और कौसर मुनीर (जुबली)

बेस्ट साउंड डिजाइन- कुणाल शर्मा और ध्रुव पारेख (जुबली)

इन एक्टर्स, वेब सीरीज और फिल्मों की मिले अवॉर्ड्स।। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP