Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को है। ऐसे में शो के विनर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग फैन पेज अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। कल घर में 'टिकट टू फिनाले' टास्क हुआ। यह टास्क चुम और विवियन के बीच हुआ। लेकिन, बिग बॉस के 18 साल के इतिहास में पहली बार, किसी भी कंटेस्टेंट को फिनाले वीक में एंट्री नहीं मिली। यह टास्क विवियन ने जीता लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद, ईशा और अविनाश, जहां चैनल के लाडले विवियन से खफा नजर आए। वहीं, सोशल मीडिया पर विवियन को विनर बताया जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी इनसाइड डिटेल्स।
विवियन और चुम के बीच हुआ था टिकट टू फिनाले टास्क
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 के घर में कल 'टिकट टू फिनाले' टास्क हुआ। इस टास्क को विवियन ने जीता। लेकिन, उन्हें बाद में ऐसा लगा कि टास्क में उनके एग्रेशन की वजह से चुम को चोट लगी और इसलिए, फिनाले का टिकट जीतने के बाद भी उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। वहीं, घरवालों ने और कुछ सोशल मीडिया फैन पेज ने चुम पर वुमेन कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा कि विवियन ने टास्क पूरी शिद्दत से खेला, उनकी कोई गलती नहीं थी बल्कि चुम ही गलत तरीके से खुद को डिफेंड कर रही थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी दावा किया कि चुम और उनकी टीम यानी करणवीर, श्रुतिका और शिल्पा जानबूझकर विवियन को गिल्ट में डालने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह फिनाले का टिकट छोड़ दें और बाद में ऐसा ही हुआ। हालांकि, जब विवियन ने बिग बॉस से कहा कि चुम को यह टिकट दे दिया जाए, तो चुम ने भी उसे एक्सेप्ट करने से मना कर दिया। इधर, विवियन के 'टिकट टू फिनाले' छोड़ने और चुम से माफी मांगने को लेकर, उनके दोस्त ईशा और अविनाश उनसे नाराज नजर आए। अविनाश ने तो यह भी कहा कि अगर विवियन डीसेना, इस पॉइंट पर आकर, अच्छा बनने के लिए, फिनाले में एंट्री छोड़ रहे हैं, तो वह इसके हकदार ही नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों विवियन डीसेना को बताया जा रहा है शो का विनर
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जहां काफी लोग विवियन की अच्छाई, सच्चाई और उनके नेचर की तारीफ कर रहे हैं। जिस तरह उन्होंने चुम से माफी मांगी और फिनाले टिकट भी एक्सेप्ट नहीं किया, उसे लेकर लोगों का कहना है कि इतने सीजन में विवियन जितना प्योर कंटेस्टेंट कोई नहीं रहा है, वह हमेशा दिल से खेलते हैं और इसलिए, इस शो के विनर, विवियन ही बनेंगे। वहीं, काफी लोग इसे गेम की एक स्ट्रैटजी बता रहे हैं और उनका कहना है कि मेकर्स की तरफ से विवियन को महान बनाने के लिए जानबूझकर ऐसा करवाया गया है। फिलहाल, विनर के नाम के लिए 19 जनवरी का इंतजार करना होगा। लेकिन, कई ऐसे कारण हैं, जिनके चलते ज्यादातर लोग विवियन को सीजन का विनर मान रहे हैं।
आप Bigg Boss 18 की ट्रॉफी किसे उठाते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों