बिग बॉस हाउस में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है। रिश्तों के समीकरण बदलते हुए दिख रहे हैं और दोस्त ही दुश्मन बनते नजर आ रहे हैं। टाइम गॉड के टास्क में भी घर में बहुत बवाल देखने को मिला। घर के सदस्यों ने इस तरह से एक-दूसरे पर रंग वाला पानी फेंका कि स्वीमिंग पूल के पास का पूरा एरिया गंदा हो गया और यहां तक कि पानी की वजह से घरवालों के माइक ने भी काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद, सभी को बिग बॉस से तीखी फटकार भी पड़ी थी। घर में नॉमिनेशन में भी काफी धमाल हुआ था। विवियन ने जब शिल्पा और करण को नॉमिनेट किया, तो सभी हैरान रह गए। इधर, नॉमिनेशन के अधिकार के लिए, घर की सभी लड़कियां, अविनाश को इम्प्रेस करती दिखाई दीं। लेकिन, अब नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट आ गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो घर के सभी सदस्य, घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं और बताया जा रहा है कि घरवालों की वोटिंग के आधार पर दिग्विजय घर से बाहर हो गए हैं। इसे काफी शॉकिंग और अनफेयर एलिमिनेशन बताया जा रहा है।
घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए घर के सारे सदस्य!
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में सारे सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं और खबरों की मानें तो सिर्फ श्रुतिका अर्जुन ही इस वीक सेफ हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि श्रुतिका घर की नई टाइम गॉड बनी हैं और बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ा अधिकार दिया था। श्रुतिका को घर के राशन और कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी के बीच किसी एक चीज को चुनना था और श्रुतिका ने घर का राशन चुना। इसके बाद, सभी सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। टाइम गॉड होने के नाते केवल श्रुतिका ही इस हफ्ते सेफ हैं। हालांकि, पूरा गेम प्लान एपिसोड आउट होने के बाद ही पता चलेगा। घर में नॉमिनेशन टास्क में इस बार काफी ट्विस्ट देखने को मिले। जो नया प्रोमो आउट हुआ है, उसमें घर के सदस्यों के बीच अपने नॉमिनेशन को बदलने का मौका मिला। इसके बाद, विवियन ने यामिनी की जगह सारा को नॉमिनेट किया और इसके चलते, शिल्पा शिरोडकर और विवियन के बीच तीखी बहस हुई।
बिग बॉस के घर में हो रही है काफी उथल-पुथल
इस वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस के घर में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। नॉमिनेशन से लेकर टाइम गॉड तक के टास्क में, घर में काफी बवाल हुआ। विवियन डीसेना के तीखे तेवर इस पूरे हफ्ते घर में चर्चा में बने रहे। जहां कुछ सदस्यों ने उन्हें घर में कंफ्यूजिंग बताया। वहीं, घर से बाहर उन्हें काफी सपोर्ट भी मिलता दिखा। इस बार घर में काफी लड़ाई-झगड़े भी हुए हैं। कशिश और रजत के रिश्ते पर जहां सवाल उठे। वहीं, दिग्विजय और रजत के बीच लड़ाई भी देखने को मिली। ऐसे में वीकेंड के वार में सलमान खान क्या कुछ कहते हैं और क्या हंगामा देखने को मिलता है, इसका फैंस को इंतजार है।View this post on Instagram
आपको बिग बॉस 18 कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Colors TV, Jio Cinema
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों