'बियॉन्ड एविल' से लेकर 'द ग्लोरी' तक, थ्रिलर से भरपूर इन कोरियन वेब सीरीज को हिंदी में देखें

कुछ खास कोरियन वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आपको हिंदी में कुछ खास कोरियन वेब सीरीज के बारे मे बताएंगे। जिन्हें आप आसानी से हिंदी में देख सकती हैं। 

 

beyond evil must watch hindi dubbed korean web series

कई लोगों को इन दिनों थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी थ्रिलर से भरपूर कोरियन वेब सीरीज की तलाश कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि हिंदी में आप कौन- कौन से कोरियन वेब सीरीज को ओटीटी पर देख सकती हैं।

बियॉन्ड एविल (Beyond Evil)

साल 2021 में रिलीज हुई 'बियॉन्ड एविल' कोरिया की बेस्ट वेब सीरीज है। इसे imdb पर 8.1 स्टार रेटिंग मिली हैं। इस खास वेब सीरीज को शिन हा क्यूं ने जासूस का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। यह सीरीज दो निडर व्यक्तियों की कहानी को दिखाता है। जो एक लौटते हुए सीरियल किलर की तलाश में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

द ग्लोरी (The Glory)

साल 2022 में रिलीज हुई 'द ग्लोरी' वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस वेब सीरीज में स्टूडेंट की बदलते कहानी को दिखाया गया है। इस दौरान उस स्टूडेंट का साथ उसकी टीचर देती हैं। इस वेब सीरीज को imdb पर 8 स्टार रेटिंग मिली हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।

स्ट्रेंजर (Stranger)

कोरिया की मशहूर सीरीज की बात करें तो वह 'स्ट्रेंजर' ही हैं। इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। एक एडवोकेट पर बनी यह खास सीरीज में दिखाया गया है कि वह एडवोकेट एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है। 'स्ट्रेंजर' को imdb पर 8.1 स्टार रेटिंग मिली हैं। इसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा

माई नेम (My Name)

साल 2021 में रिलीज हुई 'माई नेम' अगर आपने नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे imdb पर 7.8 स्टार रेटिंग मिली हैं। इसे आप अपने फैमिली के साथ देख सकते हैं। यह हिंदी भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें-K-Obsessed: कोरियन ग्लास स्किन के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- instagram glory

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP