यकीनन टीवी देखना कई लोगों के लिए सिर्फ मनोरंजन और टाइम पास का साधन नहीं रह गया है बल्कि टीवी पर आने वाले सीरियल्स और शोज से लोग इतने ज्यादा कनेक्ट हो जाते हैं कि उन्हें उससे जुड़ाव महसूस होने लगता है। आपके फेवरेट सीरियल की कहानी कहां तक आगे बढ़ी और आपकी फेवरेट नायिका ने कितना अच्छा काम किया ये देखना जरूरी हो जाता है।
पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फेवरेट टीवी सीरियल आखिर कितने लोगों के फेवरेट हैं। सितंबर महीने में टीआरपी (Television rating target rating point) और BARC रेटिंग के हिसाब से कौन सा सीरियल टॉप पर रहा है और कौन सा नीचे? चलिए आपको बताते हैं।