हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सभी महीनों का अलग महत्व है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी महीने में सुख समृद्धि पाने के लिए कुछ विशेष उपाय अपनाए जाते हैं जिससे कि घर में समृद्धि बनी रहे और सुख शांति कायम रहे। ऐसे ही महीनों में एक महीना है चैत्र का महीना। इस पूरे महीने को बहुत ही पावन माना जाता है क्योंकि ये महीना मां दुर्गा को समर्पित होता है और इसी महीने में चैत्र नवरात्रि भी होती है। हिंदू नए वर्ष की शुरुआत भी चैत्र के महीने में ही होती है। वैसे तो नवरात्रि पर्व वर्ष में चार बार मनाया जाता है। परन्तु चैत्र और आश्विन महीने की नवरात्रि मुख्य मानी जाती है। नवरात्रि की वजह से इस पूरे चैत्र के महीने में मां भगवती की उपासना और ध्यान करना मुख्य रूप से लाभकारी होता है।
इस वर्ष चैत्र का महीना 19 मार्च को शुरू होकर 16 अप्रैल तक रहेगा। वहीं चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी। ऐसा माना जाता है कि चैत्र के पूरे महीने में कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है जिससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन से जानें कि चैत्र के महीने में कौन से 10 कामों को करने से बचना चाहिए।