टीवी सीरियल देखने के शौकीन लोगों से जब उनके फेवरेट टीवी शो के बारे में पूछा जाता है, तो उनकी फेवरेट लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का नाम आमतौर पर मिल ही जाता है। इस शो को 1 दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और यह दिन पर दिन और भी अधिक पॉपुलर होता जा रहा है।
इस टीवी सीरियल का हर किरदार मजेदार है। एक भी किरदार अगर इस शो में न हो तो शायद इसे देखने का मजा ही किरकिरा हो जाए। हालांकि, इस शो में कुछ कलाकार तो ऐसे भी हैं, जो शो की नींव से जुड़े हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें किसी किरदार के बदले में लाया गया है।
बड़ी बात तो यह है कि इस शो में काम कर रहे सभी कलाकारों को दर्शक उनकी भूमिका में काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो ने जो पहचान इन कलाकारों को दी है, लोग अब उन्हें इसी नाम से ज्यादा पहचानते हैं। मगर इन सभी कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है।
आज हम आपको टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ कलाकारों के पहले टीवी सीरियल्स के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: 2020 में याहू पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शो बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', कास्ट की Net Worth जानें