सावन का महीना शुरू हो चुका है और सभी भक्त शिव भक्ति में लीन हैं। लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। सावन के महीने में शिवलिंग पर दूध, बेल पत्र, धतूरा जैसी न जाने कितनी चीजें चढ़ाई जाती हैं और ऐसी मान्यता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। उसी प्रकार शिव जी पर कई तरह के फूल चढ़ाने का विधान भी है।
पूजा पाठ में फूलों का अलग महत्व है और सभी अनुष्ठानों में फूल अर्पित किए जाते हैं। मान्यतानुसार कुछ फूलों को शिवलिग या शिव प्रतिमा पर अर्पित करने से सावन के महीने में पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि सावन में कौन से फूल अर्पित करना फलदायी होता है।