माहिरा खान से लेकर फवाद खान तक, ये पाकिस्तानी स्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड में काम

आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे पाकिस्तानी स्टार्स के बारे में जो बॉलीवुड में काम कर चुके हैं।
Geetu Katyal

भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को कोई नाम देना मुश्किल है। भाषा से लेकर पहनावे तक, आपको दोनों देशों के बीच कई समानताएं मिल जाएंगी। यही कारण है कि दोनों देशों के स्टार्स भी मिल जुल कर काम करते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन पाकिस्तान के कई स्टार्स भारत की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। चलिए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में। 

 

1 माहिरा खान  

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सीरियल 'हमसफर' में काम कर चुकी हैं। ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी उनके ढेर सारे फैंस हैं। माहिरा शाहरुख खान के साथ साल 2017 में आई 'रईस' फिल्म में देखने को मिली थी। 

इसे भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स कर चुके हैं पाकिस्तानी फिल्मों में काम?

2 वीना मलिक

वीना ने बॉलीवुड में 'गली गली में चोर है' फिल्म में देखने के मिलती थी। इससे पहले वो 'तेरे नाल लव हो गया' फिल्म में भी आइटम सॉन्ग में देखने को मिली थी। 

3 फवाद खान

बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन फवाद खान पाकिस्तान से हैं। उन्होंने बॉलीवुड की "खूबसूरत" और "कपूर एंड संस" जैसी फिल्मों में काम किया है। 

4 मावरा होकेन

एक्ट्रेस मावरा होकेन को आपने 2016 की फिल्म में रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' में देखा होगा। इस फिल्म का गाने "तू खींच मेरी फोटो" को लोगों ने बहुत पसंद किया था। 

5 आतिफ असलम

आतिफ असलम आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों के लिए अपनी आवाज दी है। इसमें "दिल दिया गल्लां" और "तेरे संग यारा" जैसे कई गाने शामिल है। 

6 इमरान अब्बास नकवी

इमरान अब्बास नकवी भी एक पाकिस्तानी एक्टर हैं जिन्हें ऐ दिल है मुश्किल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था। 

इसे भी पढ़ेंः विदेश में पढ़ते हैं ये स्टार किड्स, जानिए कौन कर रहा है कहां पढ़ाई

7 हुमैमा मलिक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक इमरान हाशमी के साथ राजा नटनरवाला फिल्म में नजर आई थीं जो 2014 में रिलीज हुई थी। 

8 सबा कमर

सबा कमर पाकिस्तान की सबसे फेमस पर्सनैलिटी में से एक है। वह साल 2017 में आई हिंदी मीडियम फिल्म में देखने को मिली थी। 

Photo Credit: Instagram 

bollywood celebrities Fawad Khan Mahira Khan Bollywood Actor Bollywood Actress