जूतों की सही देखरेख के लिए उसे नियमित पॉलिश करना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग शू पॉलिश घर पर रखते हैं, ताकि जब भी जरूरत हो इसका इस्तेमाल किया जा सकें। हालांकि, जूतों के अलावा शू पॉलिश का इस्तेमाल घर के अन्य कामों को निपटाने के लिए किया जा सकता है। इससे जुड़े कई हैक्स हैं जो बेहद काम के हैं। अगर पुराने शू पॉलिश को आप फेंक देती हैं तो इन हैक्स को जानने के आप ऐसा नहीं करेंगी।
दरअसल, हमारे डेली लाइफ में कई ऐसे छोटे-बड़े काम होते हैं, जिसे करने के लिए हम जुगाड़ ढूढ़ते हैं। इन मुश्किल काम को शू पॉलिश के जरिए आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं शू पॉलिश से जुड़े इन हैक्स के बारे में-