herzindagi

रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, जानें फेमस टीवी स्टार्स की पढ़ाई के बारे में

भारत में पढ़ाई-लिखाई को लेकर एक तय पैमाना बनाया गया है। कई बार तो मास्टर्स करने के बाद लोगों को ये समझ आता है कि उन्हें करना क्या है? ऐसे में हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स की पढ़ाई के बारे में भी जान लीजिए। दरअसल, टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हों, लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है।  तो चलिए आज आपको बताते हैं आपके फेवरेट स्टार्स की एजुकेशन के बारे में। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 08 Apr 2022, 17:04 IST

रूपाली गांगुली

Create Image :

एजुकेशन- होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन

हमारी 'अनुपमा' यानी रूपाली गांगुली इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं। वैसे मोनिशा साराभाई के किरदार के बाद ब्रेक और ब्रेक के बाद 'अनुपमा' से धमाकेदार वापसी करने वाली रूपाली होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी हैं। रूपाली ने स्टार प्लस के कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। 

इसे जरूर पढ़ें- शर्माजी नमकीन में किटी पार्टी ब्लॉगर को मिली एंट्री, जानें उनका एक्टिंग सफर 

 

नकुल मेहता

Create Image :

एजुकेशन- कॉमर्स में ग्रेजुएशन

टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर का किरदार निभा रहे नकुल मेहता काफी फेमस रहे हैं। वैसे नकुल का रोल सीरियल 'इश्कबाज़' में बेहद पसंद किया गया था जिसमें वो शिवाय ओबेरॉय का किरदार निभा रहे थे। नकुल मेहता मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। 

तो ये थे टीवी एक्टर्स की एजुकेशन को लेकर ये जानकारी आपको कैसी लगी ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

Create Image :

एजुकेशन- माउंटेनियरिंग कोर्स

दिव्यांका त्रिपाठी एक ट्रेन्ड माउंटेनियर हैं। उन्होंने उत्तरकाशी के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से ये कोर्स किया है और उनका टैलेंट यहीं खत्म नहीं होता है। दिव्यांका ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता है। वो मिस भोपाल भी रह चुकी हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत में भी कई अलग-अलग रोल्स ट्राई किए थे। 

तेजस्वी प्रकाश

Create Image :

एजुकेशन- इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

अगर एजुकेशन प्रोफाइल की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश असल में इंजीनियर हैं। तेजस्वी हाल ही में 'बिग बॉस 15' में विनर बनकर सामने आई थीं। तेजस्वी ने इससे पहले 'स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे सीरियल्स में काम किया है। फिलहाल तेजस्वी को 'नागिन 6' में देखा जा सकता है। 

 

हिना खान

Create Image :

एजुकेशन- एमबीए

हिना खान बेहद टैलेंटेड हैं और वो अपने हर काम को परफेक्ट तरीके से करती हैं। अक्षरा से लेकर कोमोलिका तक का ट्रांसफॉर्मेशन भी बेहद खास रहा है। एक तरफ जहां वो एक्टिंग को लेकर फेमस हैं, वहीं ब्यूटी विद ब्रेन हिना ने एमबीए किया हुआ है। हिना की स्कूलिंग कोलोनल सेंट्रल एकेडमी स्कूल से हुई है। 2009 में हिना ने अपना एमबीए सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गुरुग्राम से पूरा किया था।  

 

पार्थ समथान

Create Image :

एजुकेशन- आर्किटेक्ट की डिग्री

पार्थ समथान भी सबसे पढ़े-लिखे सेलेब्स में से एक हैं। पार्थ ने आर्किटेक्चर की डिग्री एल.एस. रहेजा स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर से किया है। पार्थ 'कसौटी जिंदगी के 2' में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे थे और वो टीवी शो और ओटीटी के साथ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं। 

मयूरी देशमुख

Create Image :

एजुकेशन- डेंटल साइंस में डिग्री

एजुकेशन की बात करें तो मयूरी देशमुख बाकायदा डॉक्टर बन सकती थीं। पर उन्होंने मेडिकल की जगह एक्टिंग का करियर चुना। मयूरी ने डॉक्टर डी.वाई.पाटिल मेडिकल कॉलेज से डेंटल साइंस में डिग्री ली है और उन्हें टीवी सीरियल 'इमली' में इमली की सौतेली बहन और साथ ही साथ उनकी सौतन मालिनी का रोल निभाते हुए देख सकते हैं। 

एरिका फर्नांडिस

Create Image :

एजुकेशन- प्री डिग्री कोर्स

एरिका ने मॉडलिंग काफी कम एज में शुरू की थी और उन्होंने मुंबई बांद्रा के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से बीए की डिग्री के लिए दाखिला लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग के लिए इसे छोड़ दिया। एरिका ने प्री-डिग्री कोर्स किया हुआ है और उनकी स्कूलिंग कुर्ला के होली-क्रॉस हाई स्कूल से हुई है।

इसे जरूर पढ़ें- जया बच्चन और अमिताभ जी की ऐसी फ़िल्में जिनमें दोनों ने निभाई पार्टनर की भूमिका

 

 

सुरभि ज्योति

Create Image :

एजुकेशन- एम.ए.इंग्लिश की डिग्री

सीरियल 'कुबूल है' में ज़ोया का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति को उनके किरदार के लिए बेहद पसंद किया गया था। उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से एम.ए.इंग्लिश की डिग्री ली है। हाल ही में सुरभी का वीडियो सॉन्ग 'घना कसूता' बहुत हिट हुआ है। सुरभि की रुचि शुरुआत से ही एक्टिंग में रही है। 

गौरव खन्ना

Create Image :

एजुकेशन- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में गौरव खन्ना को आप अनुज कपाड़िया के किरदार में देख सकते हैं। उनके किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। गौरव खन्ना ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है और वो भी हाई एजुकेशन वाले एक्टर्स में से एक हैं। 

Famous TV stars Education| टीवी स्टार्स एक्टिंग के अलावा क्या करते हैं| TV actors Kaha Tak Padhe Hain | from rupali ganguly to gaurav khanna know the education of tv stars | Herzindagi