अगर आप शायर नहीं है तो भी आपने मिर्जा गालिब के बारे में सुना ही होगा। उनकी शायरी ना केवल आपको गहरी भावनाओं के बारे में बताती है बल्कि आपको जीवन जीने का सबक भी देती हैं। उनके प्यार, त्याग और लाइफ से जुडे शब्द आपकी आत्मा को शांत करने में हेल्प करते हैं। अगर आप भी रोजमर्रा के तनाव से परेशान हैं और तनाव को दूर करने के उपायों की खोज में हैं तो इन शायरी को जरूर सुनें। आइए मिर्जा गालिब की ऐसी ही कुछ सदाबहार शायरी के बारे में जानते हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपका मन शांत हो जाएगा।
दिल को सुकून दिलाती हैं मिर्जा गालिब की ये 11 सदाबहार शायरियां
अगर आप भी रोजमर्रा के तनाव से परेशान हैं और तनाव को दूर करने के उपायों की खोज में हैं तो इन शायरी को जरूर पढें।