डेंटिस्ट आपको ब्रिसल्स खराब हो जाने पर पुराने टूथब्रश को इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं और आप इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको पुराने टूथब्रश को न फेंकने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल आप घर में मौजूद चीजों की सफाई के लिए कर सकती हैं। यह उन दागों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। पुराने टूथब्रश से साफ करने के लिए कुछ चीजें हैं जो शाइनी दाग मुक्त चीजें पाने में आपकी मदद कर सकता है।
जूते, स्टोव और हेयरब्रश जैसी चीजों को पुराने टूथब्रश से साफ किया जा सकता है। ब्रिसल्स जितने सख्त होगें, चीजों से दाग हटाना उतना ही बेहतर होगा। दाग को हल्का करने के लिए थोड़ा सा डिटर्जेंट और खूशबू के लिए फ्रेश नींबू के रस से अपने घर की चीजों को टूथब्रश से साफ करना आसान बनाया जा सकता है।