स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के लिए कितने प्रोटेक्टिव हैं, यह बताने की जरूरत नहीं। आज उनकी आंखों का तारा यानी वामिका 1 साल की हो गई हैं। अनुष्का और विराट ने कभी वामिका की तस्वीरें पूरी तरह से सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की, लेकिन उनकी झलक हमेशा लोगों को दिखाते रहे। वामिका की पिछली तस्वीरों की झलक आप भी देखें। इन तस्वीरों में वामिका अपने माता-पिता की गोद में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को अनुष्का ने शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है, जिसमें लिखा- ''उसकी एक मुस्कान ने हमारी दुनिया बदल दी है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार को जी सकते हैं, जिसके साथ आप हमें देखते हैं... नन्हीं सी''
अनुष्का शर्मा कैमरे से बचाए रखने के लिए वामिका को सीने से लगाए रखती हैं। इन तस्वीरों में मां और बेटी की बॉन्डिंग देखते ही बनती है। तो चलिए देखते हैं विरुष्का के साथ वामिका की खूबसूरत तस्वीरें।