वेलेंटाइन डे आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए फैंसी डिजाइन वाली ज्वेलरी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में आप दिल्ली या नोएडा की मार्केट की जगह पर गाजियाबाद की मार्केट को एक्सप्लोर करें। इस मार्केट में आपको काफी सुंदर डिजाइन वाली ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं आप किन गाजियाबाद की मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तुराब नगर मार्केट को करें एक्सपलोर
अगर आपको कहीं से पार्टनर के लिए ज्वेलरी अच्छी नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आप गाजियाबाद की तुराब नगर मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको काफी अच्छे डिजाइन वाली ज्वेलरी कम दाम में मिल जाएगी। जिसे वो किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी। ये मार्केट काफी बड़ी है तो यहां पर आपको दुकानें भी कई सारी मिल जाएगी। इस मर्केट में पहुंचने के लिए आप बस या ऑटो से जाएं। इसके बाद पैदल इस मार्केट को एक्सपलोर करें। इससे आप अच्छे से सामान की शॉपिंग कर पाएंगे।
राज नगर मार्केट करें एक्सपलोर
राज नगर मार्केट गाजियाबाद का एक प्रमुख शॉपिंग हब है, जहां आपको कई सारी ज्वेलरी की दुकानें मिल जाएंगी। यहां से आप कम दाम में आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यहां आपको पार्टी वियर, कॉकटेल ज्वेलरी, ट्रेडिशनल और फंकी डिजाइन वाली ज्वेलरी मिल जाएगी। इससे आपके पार्टनर का लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, वो ज्वेलरी देखकर खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: फैशनेबल कपड़ों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली का यह छोटा बाजारर
इंदिरापुरम की मार्केट करें एक्सपलोर
इंदिरापुरम का बाजार भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। यहां के शॉप्स में आपको स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन के आर्टिफिशियल ज्वेलरी पीस मिलेंगे, जो पार्टी, वेडिंग में आपकी पार्टनर स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप वेलेंटाइन के मौके पर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी के बाद आपका पार्टनर खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:सस्ते में खरीदना चाहती हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी तो नोएडा की ये सुनहरी मार्केट करें एक्स्प्लोर
इस बार गाजियाबाद की इन मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको वेलेंटाइन पर गिफ्ट करने वाली अच्छी ज्वेलरी मिल जाएगी। जिस ट्राई करके आपका पार्टनर अच्छी लगेगी। साथ ही, आपके ही हर बार ज्वेलरी मंगवाएगी। इससे आपको भी पता चल जाएगा कि किस तरह की ज्वेलरी आपके पार्टनर को पहनना पसंद है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-SOHI,GIVA
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों