दिल्ली का रहने वाला एक शांत लड़का, जो एक सरकारी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा था। मोहित पढ़ाई में बहुत अच्छा था, लेकिन परिवार में पैसों की किल्लत की वजह से उसे सरकारी कॉलेज में ही पढ़ाई करनी पड़ रही थी। मोहित पढ़ाई में जितना अच्छा था, उतना ही वह दिखने में हैंडसम भी था। जब भी वह कॉलेज में एंट्री करता था, तो हर लड़की की नजर बस मोहित के ऊपर ही होती है।
हालात ऐसे थे कि कभी मोहित को हर हफ्ते किसी लड़की की तरफ से प्यार भरा लेटर मिलता था, तो कभी कोई चुपके से उसके बैग में फूल रख जाता था। लेकिन आज तक मोहित का दिल किसी लड़की पर नहीं आया था…ऐसा लगता था मानों मोहित तो सारी जिंदगी कुंवारा ही रहने वाला है।
एक दिन मोहित कॉलेज के पार्क में अपने इकलौते दोस्त राहुल के साथ बैठकर गप्पे मार रहा था...तभी सामने से एक लड़की आई और मोहित के सामने एक चिट्ठी रख कर चली गई। मोहित ने चिट्ठी खोली भी नहीं थी और उसने पढ़े बिना चार टुकड़ों में फाड़कर चिट्टी को कचरे में डाल दिया…मोहित की ऐसी हरकतों को देखकर राहुल बोला, 'अरे भाई तू तो लगता है कुंवारा ही मरेगा..इतनी सुंदर- सुंदर लड़कियां तेरे आगे पीछे घूमती है और तू उन्हें एक नजर देखता तक नहीं’
“यहां मेरा हाल ऐसा है कि घर वाले शादी करवा नहीं रहे और मैं हूं कि कुंवारा मर नहीं सकता। क्या अजीब डगर में जिंदगी फंसी है, न मेरा कोई है और न मेरा कोई होना चाहता”अभी राहुल मोहित के सामने अपने दुखड़े गा ही रहा था कि तभी मोहित के फोन से मैसेज की आवाज आई।..
ये मैसेज फेसबुक पर आया था।मोहित फोन नहीं उठा रहा था,लेकिन राहुल को जानना था कि किसका मैसेज आया हैपरेशान राहुल, मोहित से बोला, ”अरे देख ले, लगता है फिर कोई चाहने वाली तुझे मैसेज कर रही है, एक बार देख तो सही इस बार कौन है, राहुल के बार-बार बोलने पर मोहित ने फोन उठाया और राहुल से छिपाते हुए फेसबुक खोला।
लेकिन, राहुल भी कहां मानने वाला था।उसकी नजरें भी मोहित के फोन पर टुकुर-टुकुर ताक रही थी।जैसे-तैसे राहुल को दिख गया कि मोहित को किसी काव्या नाम की लड़की ने मैसेज किया है।
लेकिन राहुल भी कहां मानने वाला था..उसकी नजरें भी मोहित के फोन पर टुकुर-टुकुर ताक रही थी..जैसे-तैसे राहुल को दिख गया कि मोहित को किसी काव्या नाम की लड़की ने मैसेज किया है....
नाम पढ़ते ही राहुल चिल्लाने लगा,”हां हां..काव्या है, हमें भी बता दो आखिर कौन हैं ये मोहतरमा, जो फेसबुक पर मेरे यार को मैसेज कर रही है।”, मोहित ने काव्या का मैसेज खोला, तो देखा कि लड़की ने उसे एक तस्वीर और एक ऑडियो क्लिप भेजी थी, मोहित ने राहुल से फोटो छिपाते हुए जैसे- तैसे तस्वीर खोल ली थी,लेकिन फोटो देखते ही उसकी आंखें फटी रह गई थी।
मोहित घबरा गया और तुरंत कॉलेज से बाहर की तरफ भागा।मोहित के ऐसे बिहेवियर से राहुल हैरान हो गया और चिल्ला कर बोला,”अरे क्या हो गया जनाबउस लड़की ने ऐसा भी क्या भेज दिया कि आपके पैर थम ही नहीं रहे।”मोहित ने राहुल की बातों का जवाब नहीं दिया और तुरंत ऑटो लेकर घर चला गया।जैसे ही मोहित की मां ने उसे घर में घुसते हुए देखा, तो वो भी हैरान रह गई, क्योंकि आज से पहले उनका बेटा क्लास छोड़ कर जल्दी घर नहीं आया था।
मोहित की मां ने किचन से आवाज लगते हुए कहा, ”अरे बेटा इतनी जल्दी तू कैसे घर आ गया, कोई किताब भूल गया है क्या।”..मोहित ने जवाब में कहा,”नहीं” और तुरंत अपने कमरे का दरवाजा पटका और अंदर से बंद कर लिया। मां किचन में थी और मोहित का ऐसा रवैया देख कर हैरान थी।वो फौरन मोहित के कमरे की तरफ भागी और चिंता में दरवाजे पीटते हुए बोलीं,”अरे मोहित बेटा…क्या हो गया… किसी से झगड़ा हुआ है क्या? बेटा दरवाजा तो खोल, एक बार अपनी मां को बता तो सही।”..मां के बार-बार सवाल करने पर कमरे के अंदर से आवाज आई।
“अरे मां कुछ नहीं हुआ है, बस मेरे सिर में थोड़ा दर्द है इसलिए मैं शांति से थोड़े देर अकेले रहना चाहता हूं..प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो.. मैं आपसे बाद में बात करूंगा।”
बेटे की आवाज सुनकर मां ने चैन की सांस ली और फिर से घर के कामों में लग गई। लेकिन उस समय मोहित कमरे में बेड के एक कोने में बैठा अपने फोन को निहार रहा था।तभी मोहित को फेसबुक पर एक और मैसेज आया।ये मैसेज फिर से काव्या ने भेजा था।मोहित ने मैसेज खोला भी नहीं था,लेकिन फिर भी उसे डर लग रहा था।इस बार मोहित की उंगलियां मैसेज खोलने में कांप रही थी।घबराहट के कारण उसके माथे से लगातार पसीना टपक रहा था।
मोहित मैसेज पढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा रहा थाइसलिए उसने गुस्से में फोन बेड पर फेंक कर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। वह घबराहट में पानी से अपने चेहरे को धोने लगा।
वह बार-बार चेहरे पर पानी डाल रहा थाऔर खुद को शांत करने की कोशिश कर रहा था।उस समय उसकी धड़कन इतनी तेज धड़क रही थी कि अगर सामने कोई खड़ा हो, तो उसे भी सुन जाए।
उसका चेहरा शीशे की तरफ था और वो बार- बार खुद को शीशे में देख रहा था और चेहरे को पानी से धो रहा था।हैरान-परेशान मोहित बाथरूम में पिछले 10 मिनट से खड़ा था कि तभी कमरे से फोन की घंटी बजने की आवाज आई।
आवाज सुनते ही मोहित और ज्यादा घबरा गया और तुरंत अपने कमरे की तरफ भागा, लेकिन उसके पहुंचते ही फोन कट गया।
आखिर मोहित को किसने फोन किया था..और काव्या नाम की इस लड़की ने मोहित को ऐसा क्या भेजा था, जो उसे परेशान कर रहा था, जानने के लिए पढ़ें अगला एपिसोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों