image

    Facebook Dosti or Pyar Part -3: मोहित ने आखिर अपने दोस्त के सामने काव्या का राज खोल ही दिया, ये कौन सी बात थी जिसे वो इतने दिनों से छुपाए हुए था

    Priya Singh

    अगले दिन मोहित से मिलने राहुल फिर पहुंच गया… और चिल्लाने लगा… अगर आज तूने कमरा नहीं खोला.. तो इस बार मैं पक्का सबको बता दूंगा कि तूने क्या किया है…राहुल की ऐसी बातें सुनकर मोहित ने तुंरत दरवाजा खोला और उसका मुंह दबाते हुए कमरे में ले आया…

    राहुल इस बार बहुत ज्यादा नाराज था.. उसने मोहित को साफ कह दिया…देख भाई अगर आज तूने मुझे इस काव्या के बारे में नहीं बताया, तो मैं इसके बारे में तेरी मां को बताऊंगा.. अब तू देख ले कि तुझे क्या करना है…

    online romance part 3 mohit and his friend

    राहुल की बातों से मोहित को समझ आ गया था कि इस बार वो किसी की नहीं सुनेगा.. इसलिए आज मोहित ने भी फैसला कर लिया कि वो राहुल को सब बता देगा।

    इसे जरूर पढ़ें-Facebook Dosti or Pyar Part -4: मोहित आज उस लड़की से मिलने वाला था, लेकिन उससे मिलकर ऐसा शॉक लगेगा यह उसे नहीं पता था...

    मोहित ने राहुल से कहा… मैं काव्या को नहीं जानता.. लेकिन उसने जो तस्वीरें भेजी हैं उसे मैं पहचानता हूं…ये गाना जो उसने भेजा है… एक समय था जब मैं इसे बहुत पसंद करता था…इस गाने को मैं किसी के लिए गाया करता था..

    राहुल ने मोहित से पूछा…ये किसका हाथ है..तेरा इससे क्या लेना-देना है….इस बात पर मोहित ने कहा कि ..ये हाथ काव्या का नहीं है..मुझे नहीं पता काव्या कौन है और वो मुझे ये तस्वीरें क्यों भेज रही है।

    आज से दो साल पहले मैं मैं फेसबुक पर स्नेहा नाम की लड़की से मिला था… मेरी उससे बहुत बात होती थी… पहले हम अच्छे दोस्त थे.. ये तितली का टैटू स्नेहा ने अपने हाथ में बनवाया था.. क्योंकि मैं उसे प्यार से तितली बुलाया करता था… वो गाना भी मैं स्नेहा के लिए गाया करता था… हमने एक 2 दूसरे से करीब 2 साल तक बातचीत की थी…लेकिन कभी स्नेहा ने मुझे अपना चेहरा नहीं दिखाया था.. वो हमेशा मुझे अपने टैटू वाली तस्वीरें भेजा करती थी…

    online romance part 3 tattoo

    लेकिन एक दिन स्नेहा का मैसेज आना बंद हो गया…मैंने स्नेहा को 1 महीने तक लगातार मैसेज किया, लेकिन स्नेहा की तरफ से कोई मैसेज नहीं आया…मेरे पास स्नेहा का नंबर भी था.. लेकिन उसका नंबर भी हमेशा बंद आता था…लेकिन अब अचानक से कोई काव्या नाम की लड़की मुझे मैसेज कर रही है। मैं कैसे मान लूं कि ये स्नेहा है या नहीं …

    इसे जरूर पढ़ें-Facebook Dosti or Pyar Part - 5: उस लड़की का सच मोहित की पूरी लव स्टोरी को बदल कर रखने वाला था, पर वो थी कौन? काव्या या स्नेहा?

    मोहित का बीतें सुनकर…राहुल ने कुछ देर सोचा….और फिर कहा… अरे ऐसे घबराने से क्या होगा.. तू बात करेगा तभी तो पता चलेगा ना….इस बात पर मोहित राजी नहीं था… मोहित अब फिर से इन चक्करों में नहीं पड़ना चाह रहा था….स्नेहा का अचानक गायब हो जाना.. मोहित के दिल में खनजर की तरह आज भी चुभता था…यही कारण थै कि वह किसी लड़की से दिल नहीं लगाता था….

    लेकिन राहुल.. मोहित को बार-बार बात करने के लिए फोर्स कर रहा था…राहुल ने कहा ..देख दोस्त.. अगर दर्द है, तो उसे छिपाने से कोई फायदा नहीं.. ऐसा भी हो सकता है कि काव्या ही स्नेहा हो… क्या पता किसी वजह वो तुझसे दूर हो गई थी..लेकिन अब वापस आई है।

    राहुल की बातें सुनकर मोहित को भी लगा… हां ऐसा हो सकता है… तभी काव्या को मैसेज करने के लिए अपना फोन उठाया.
    मोहित ने हिम्मत बांधकर काव्या से पूछा.. तुम कौन हो.. और तुम्हें ये तस्वीरें कहां से मिली…काव्या भी उस समय ऑनलाइन थी,. मोहित का मैसेज आते ही काव्या ने मैसेज पढ़ लिया..ऐसा लग रहा था जैसे काव्या भी मोहित के मैसेज का ही इंतजार कर रही है।

    मैसेज पढ़ने के बाद काव्या टाइप कर रही थी…मोहित और राहुल हैरानी से मैसेज का इंतजार कर रहे थे… मोहित के माथे से पसीना बह रहा था..रिप्लाई आया…
    Hi…मैं स्नेहा हूं मोहित.. क्या तुम मुझे पहचान नहीं पाए… मैंने इसलिए ही तुम्हें तस्वीरें भेजी थी…

    online romance part 3mohit obsession

    मैसेज पढ़ते ही.. मोहित के आंखों से आंसु बहने लगे..मोहित अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा था,,क्योंकि उसने कभी सोचा भी नहीं था की कभी फिर से उसकी बात काव्या से होगी…

    स्नेहा का नाम पढ़ते ही मोहित को समझ नहीं आ रहा था कि अब वह क्या बोले… जैसे तैसे उसने रिप्लाई किया
    Hi स्नेहा.. मैं ठीक हूं….अब दोनों की बात शुरू हो गई थी.. मोहित के चेहरे पर दुख झलक रहा था,

    भरी हुई आंखों से वह स्नेहा को मैसेज किए जा रहा था… उसने स्नेहा से सवाल किया कि आखिर तुमने काव्या नाम से नया अकाउंट क्यों बनाया… इस बात पर स्नेहा ने कहा कि उसे उसके पिछले अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं …इसलिए उसने नया अकाउंट बनाया है।

    स्नेहा की बात पर मोहित को भरोसा नहीं हो रहा था..लेकिन फिर भी उसने उससे दोबारा नहीं पूछा…ऐसा लग रहा था मानो मोहित की घबराहट अब खत्म हो गई है…

    तभी किचन से आवाज आई…मोहित …अपने दोस्त को बोलो को खाना खाकर जाए…इसके बाद सभी मिलकर खाना खा रहे थे…अब सब ठीक था..मां को भी मोहित एकदम ठीक लग रहा था.. मां मोहित से उसकी उदासी की वजह तो पूछना चाह रही थी,,लेकिन इस बात से परेशान थी कि कहीं वह फिर से उदास न हो जाए…

    online romance part 3 what is happening

    इसलिए मां ने फैसला किया कि वह इस बारे में मोहित से बात नहीं करेगी…खाना खाने के बाद राहुल ने खाने के लिए शुक्रिया कहा और अपने दोस्त को बाय करते हुए निकल गया…

    अब मोहित को बस कमरे में जाकर स्नेहा से बात करने का इंतजार था.. क्योंकि स्नेहा से पूछने के लिए उसके पास बहुत सारे सवाल थे…

    आखिर स्नेहा 2 सालों से कहा थी..जानने के लिए पढ़ें अगला एपिसोड