चटनी का नाम सुनते ही मेरे मुंह में पानी आने लगता है।
क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है?
शायद हां।
जी हां चटनी के नाम से किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है। जी हां चटपटी और तीखी चटनियां किसी भी तरह के खाने में एक अनोखा स्वाद लाती है। इंडियन थाली तो चटनी के बिना जैसे अधूरी होती है। हर सीजन में आने वाले खट्टे-मीठे फलों और सब्जियों से कई तरह की स्वादिष्ट और जयाकेदार चटनियां बनाई जाती हैं। कई तरह की चटनियों के बारे में आप जानती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चटनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा। आइए ऐसी ही कुछ चटनियों के बारे में जानें।
इन 6 चटनियों को 1 बार चख लिया तो भूल नहीं पाएंगी इनका स्वाद
How to Make Chutney: आज हम आपको कुछ ऐसी चटनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा। आइए जानें कौन सी है ये चटनियां।