मोदक गणपति उत्सव की एक पॉपुलर मिठाई है, जिसे भगवान को भोग लगाया है। चूंकि यह बप्पा की सबसे पसंदीदा मिठाई है, इसलिए प्रसाद में यह होता ही है। गणपति महोत्सव भी शुरू हो चुका है। अगर आप मोदक बना रहे हैं तो क्यों न हर दिन उन्हें नए फ्लेवर वाले मोदक चढ़ाएं। इससे आपके प्रसाद में स्वाद की वैरायटी होगी और भगवान गणेश भी खुश रहेंगे।
Ganesh Chaturthi 2022: त्योहार के 10 दिनों में आप भी ट्राई करें ये 10 तरह के मोदक
- Ankita Bangwal
- Editorial
- Updated - 31 Aug 2022, 16:08 IST
1 उकडीचे मोदक
यह बेसिक स्टीम मोदक हैं जिन्हें प्रसाद के रूप में भगवान को चढ़ाया जाता है। यह इस मिठाई का सबसे ऑथेंटिक प्रकार है और इसमें तीन मुख्य सामग्री-चावल का आटा, गुड़ और नारियल होता है।
10 रवा और केसर मोदक
इस तरह के मोदक को बिना स्टीम करके बनाया जा सकता है। इसकी बाहर की लेयर सूजी, केसर और दूध से तैयार करते हैं और अंदर गुड़ और नारियल की स्टफिंग होती हैं।
इसे भी पढ़ें: गणपति बप्पा को खुश करने के लिए घर पर सूजी के मोदक बनाएं
हमें उम्मीद है कि मोदक की ये वैरायटी आपको जरूर पसंद आएगी। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Google searches
2 फ्राइड मोदक
जिस तरह से आप उकडीचे मोदक बनाते हैं, इसे भी ठीक उसी तरह से बनाया जाता है। बस इस तरह के मोदक को मैदा, सूजी और दूध के घोल में कोट करके फ्राई किया जाता है। इस बार आप भी इसे घर पर बनाकर जरूर देखिएगा।
3 चॉकलेट मोदक
बच्चों को अगर चॉकलेट पसंद है तो आप मोदक को चॉकलेट में तैयार कर सकते हैं। इसके लिए कंडेंस्ड मिल्क, चॉकलेट चिप को पैन में मिक्स करें और उसमें क्रैकर क्रम्ब्स मिलाकर पिस्ता डालकर मिला लें और मोदक बना लें।
4 नारियल मोदक
नारियल वाले मोदक बनाने के लिए आपको कद्दूकस किए हुए नारियल की आवश्यकता पड़ेगी। इसे इलायची, कंडेंस्ड मिल्क और गुलाब जल से एक स्मूथ मिक्स बना लें। मोदक वाले सांचे में घी ग्रीस करके इसे बना लें और फिर नारियल के बूरे में कोट करके रख लें।
5 काजू मोदक
अगर आप काजू पसंद करते हैं, तो इस बार काजू बर्फी की जगह उसका मोदक ट्राई करें। इस तरह की वैरायटी बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी। इसे ठीक उसी तरह तैयार करें जैसे काजू बर्फी तैयार करते हैं और उसे सांचे में भरकर मोदक बना लें।
इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इस आसान रेसिपी से बनाएं बेसन के मोदक
6 ड्राई फ्रूट मोदक
यह मोदक आप सिर्फ 10 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं। आपके पास जो भी ड्राई फ्रूट्स हैं आप उसे ब्लेंड कर लें और थोड़ा सा दूध और पानी लेकर मिक्सचर तैयार करें। बस फिर इससे ड्राई फ्रूट वाले मोदक (ऐसे बनाएं परफेक्ट मोदक) बना लें।
7 मैंगो मोदक
आम किस को पसंद नहीं होता? हां अभी आम मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि यह आम का सीजन नहीं है। लेकिन अगर आपको आम मिल रहा है तो आप आम फ्लेवर वाला मोदक बना लें। यह तो आपके बच्चे भी खूब चाव से खाएंगे।
8 मोतीचूर मोदक
प्रसाद के लिए मोतीचूर के लड्डू भी भगवान गणेश को चढ़ाए जाते हैं। क्या आपने इससे मोदक बनाने के बारे में सोचा है? मोदक की यह वैरायटी आपने बिल्कुल भी ट्राई नहीं की होगी। इस बार गणेश उत्सव पर बप्पा के लिए मोतीचूर मोदक बनाकर भोग लगाएं।
9 श्रीखंड मोदक
महाराष्ट्र का एक अन्य पॉपुलर डेजर्ट श्रीखंड है जो बहुत गाढ़ा और क्रीमी होता है। इसे खास अवसर पर बनाया जाता है। आप इससे भी मोदक बनाकर ट्राई कर सकते हैं। यह फ्लेवर भी यकीनन आपने पहले ट्राई नहीं किया होगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।