तालिस्मान से लेकर खबरदार तक......ये 8 इंडियन फिल्में हो जाती रिलीज, तो मचा सकती थी गदर

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनाने का ऐलान होता है, लेकिन कुछ फिल्में बनकर रिलीज हो पाती हैं और कुछ ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। 
unreleased indian movies

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद उसके सुपरहिट और फ्लॉप का पता चलता है। वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनके नाम का ऐलान तो हो जाता है, लेकिन वह समय के साथ ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। कुछ फिल्में पूरी बन जाती हैं, लेकिन रिलीज नहीं हो पाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही आधी-अधूरी बनी हुई और अनरिलीज्ड इंडियन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।

तालिस्मान

साल 2009 के आसपास डॉयरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग की थी। इस फिल्म के डायरेक्टर राम माधवानी थे और फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका था। इस फिल्म में बिग बी एक योद्धा बने थे और यह फिल्म फेमस नॉवेल चंद्रकांता से प्रेरित थी। bollywoodlife के मुताबिक, इस फिल्म का 14 पेज का ड्राफ्ट बन चुका था, लेकिन पैसों की वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई।

दस

dus

1996 में डायरेक्टर मुकुल आनंद की यह फिल्म ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त थे और दोनों आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे थे। इसमें रवीना टंडन निगेटिव रोल प्ले कर रही थीं और शिल्पा शेट्टी भी इसका हिस्सा थीं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान मुकुल आनंद की मौत हो गई और फिल्म आगे बन नहीं पाई। लेकिन, फिल्म के गानों को रिलीज किया गया और डायरेक्टर को श्रद्धाजंलि दी गई।

आलीशान

1988 में अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। फिल्म का नाम आलीशान था, जिसमें बिग बी और मीनाक्षी शेषाद्री थी। टीनू आनंद इस फिल्म को बना रहे थे और कुछ दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग भी हुई थी। फिल्म नहीं बनने के पीछे दो कारण बताए जाते हैं, पहला अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर अपनी दूसरी फिल्म मैं आज़ाद हूं बनाने चले गए थे और दूसरी वजह फिल्म की स्टोरी लीक हो गई थी।

लेट्स कैच वीरप्पन

साल 2004 में TOI ने एक खबर छापी थी कि रामगोपाल वर्मा वीरप्पन पर एक फिल्म लिख रहे हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म में वीरप्पन को पकड़कर ईनाम पाने वाले तीन गांव वालों की कहानी थी। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने वाली थी और अक्तूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। filmykeeda के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग एक ही दिन हो पाई थी और पता चला कि वीरप्पन को मार दिया गया।

इसे भी पढ़ें - जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

खबरदार

साउथ के डायरेक्टर टी.रामाराव 1984 में खबरदार नाम की फिल्म बना रहे थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन थे। फिल्म 16 रील शूट होने के बाद बंद कर दी गई, क्योंकि बिग बी ने फिल्म को बीच से ही छोड़ दिया। कहा जाता है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन को अपना रोल कमल हासन के रोल से कम लग रहा था और उन्हें लग रहा था कि सारी लाइमलाइट कमल लेकर चला जाएगा।

लेडीज ओनली

साल 1997 में कमल हासन ने लेडीज ओनली नाम की एक फिल्म बनाई थी, जिसमें हीरो करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर थे। फिल्म तमिल मूवी Magalir Mattum का हिंदी रीमेक थी। फिल्म की कहानी ऑफिस में काम करने वाली तीन औरतों पर आधारित थी, जो मिलकर अपने बॉस के मर्डर का प्लान करती हैं। हालांकि, फिल्म बन नहीं पाई और ठंडे बस्ते में चली गई।

सरहद

बॉलीवुड डायरेक्टर जेपी दत्ता अपनी डेब्यू फिल्म सरहद बनाने वाले थे, जो भारतीय युद्ध बंदियों की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में विनोद खन्ना और बिंदिया गोस्वामी लीड रोल प्ले करने वाले थे। यह मिथुन चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म भी बनने वाली थी, लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

रिश्ता

rishta

साल 1995 में डायरेक्टर इंदर कुमार ने 2 फिल्मों को बनाने की प्लानिंग की थी, पहली फिल्म थी इश्क। इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला, अजय देवगन और काजोल काम करने वाले थे। वहीं, दूसरी फिल्म का कोई नाम नहीं था, लेकिन फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म का मुहूर्त वगैरह हो चुका था और मीडिया ने फिल्म का नाम रिश्ता रख दिया था। हालांकि, इंदर कुमार को लगने लगा था कि वह टॉप स्टार्स के साथ मिलकर दो फिल्में नहीं बना पाएंगे, इसलिए उन्होंने फिल्म रिश्ता को होल्ड पर रख दिया था।

इसे भी पढें - Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

चाणक्य

1980 में फिल्ममेकर बी.आर.चोपड़ा ने फिल्म चाणक्य चंद्रगुप्त बनाने का ऐलान किया था। फिल्म में चाणक्य की भूमिका दिलीप कुमार निभाने वाले थे और धर्मेंद्र चंद्रगुप्त की भूमिका के लिए थे। इसके अलावा, फिल्म में शम्मी कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बाबी भी थीं। फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयार हो चुकी थी, लेकिन पैसों की कमी की वजह से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस फिल्म में दिलीप कुमार के लिए बॉल्ड विग डिजायन करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट पंडारी दादा लंदन गए थे। वहां उन्होंने ऐनी स्पीयर्स के साथ मिलकर लाखों का खर्चा करके विग को डिजायन किया था।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP