साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है। पुष्पा 2 का ऑडियंस में इतना जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है कि मिड वीक में रिलीज होने के बाद भी फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फैंस के क्रेज के बीच में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई कर ली है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल स्टारर फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म देखने वालों ने पुष्पा 2 के रिव्यूज से सोशल मीडिया भर दिया है। अगर आप भी सिनेमाघर में जाकर पुष्पा 2 देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले यहां ऑडियंस के रिव्यू पर जरूर नजर डाल लें।
पुष्पा 2 देखने जाने से पहले ऑडियंस के इन रिव्यू पर जरूर नजर डालें
इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर चारों तरफ पुष्पा: द रूल को लेकर चर्चा हो रही है। कुछ लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर और मास एंटरटेनर बता रहे हैं। तो कुछ को अल्लू अर्जुन स्टारर का दूसरा पार्ट, पहले के मुकाबले कम एंटरटेनिंग लग रहा है। आइए, यहां नजर डालते हैं ऑडियंस के कुछ ट्विटर रिव्यू पर।
पुष्पा 2 देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा- पुष्पा 2 रिव्यू एक लाइन में फिल्म कमाल है लेकिन एंडिंग में बैंगर की कमी है। फाइट सीक्वेंस टॉप के थोड़ा ऊपर हैं लेकिन इमोशन्स बहुत मजबूत हैं, जो लॉजिक को भी छिपाते हैं। कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है।
#Pushpa2TheRule : A Solid Blockbuster 🔥🔥
— ‽ (@valmeeki_PB) December 5, 2024
Positives:
- Director Sukumar 🔥
-Fahad fassil &Allu arjun performance
-JATHARA episode 🔥🤯
Negatives:
- SONG
-Entry scene
-Cringe dialogues
Rating : 3.5/5 💥 pic.twitter.com/V81v59FNWz
#Pushpa2 Decent 1st half. Allu Arjun is good but lacks Part 1 swag. Fafa repeats himself, and the 2nd half collapses. Sukumar's weakest writing with too many unnecessary scenes. Main drawbacks, over length & forced family sentiments in the last hour.
— Honey Bee (@apis_ceranaa) December 5, 2024
Just watchable. Nothing more pic.twitter.com/x4kqhgxP8W
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप जो भी उम्मीद करते हैं उससे ज्यादा ही पुष्पा 2 डिलीवर करती है। हर सीन आपको जोड़कर रखता है- फाइट, गाना, इमोशन्स सबकुछ एक मास एंटरटेनर के मार्क पर हिट करता है। जब आपको लगता है कि नीचे जा रहा है, तो एक माइंड ब्लोइंग सीन आ जाता है सुकुमार ने फिर कमाल कर दिया।
#Pushpa2 has great first half with right mix of entertainment and elevations. But the 2nd half is not as great with b2b action blocks and songs dominating the writing. AA’s another sensational performance, the movie is worth watch for him. Sure shit ATBB in North. pic.twitter.com/Rleb3v2vmK
— Saddy (@king_sadashiva) December 4, 2024
#Pushpa2 - REVIEW - 4*/5 - ⭐️⭐️⭐️⭐️
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 4, 2024
“SUPREME MASS ENTERTAINING FILM”
₹700cr in HINDI CONFIRMED ✅
Almost Every Record in DANGER
ALLU ARJUN delivers what he has promised to all his fans, “JHUKEGA NHI SAALA” Pushpa 2 is a mammoth entertainer from 1st scene itself,the… pic.twitter.com/D2MymrXdvp
Watched #Pushpa 2
— Aditya Binu (@aditya_binu) December 5, 2024
100% #AlluArjun show
Wild fire 1st half followed by an OK 2nd half & poor ending.
Allu's swag, actions, songs, grand prod value are the +ve.
Family emotions, Rashmika & Climax are the real villains.
Fafa comedy piece.
Weak writing.
ZERO excitement for part 3
3/5 pic.twitter.com/47vktQWB0j
पुष्पा 2 की कहानी क्या है?
PUSHPA 2 - INTERVAL - BLOCKBUSTER
— Himesh (@HimeshMankad) December 4, 2024
ALLU ARJUN ROARS, SUKUMAR DELIVERS #Pushpa2 #AlluArjun
पुष्पा के पार्ट वन यानी पुष्पा: द राइज में जहां कहानी खत्म हुई थी, उसी को पुष्पा 2 में कंटिन्यू किया गया है। फिल्म की शुरुआत अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पाराज की एंट्री से होती है।
पुष्पा 2 में लाच चंदन की तस्करी इस बार नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिल रही है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट चोर और पुलिस का माइंड गेम ही लेकर आता है।
पुष्पा 2 की कहानी में खुद को लाल चंदन की तस्करी का बादशाह साबित करने के लिए पुष्पाराज 500 करोड़ की डील करता है। लेकिन, वहीं इंस्पेक्टर शेखावत उसे पकड़ने के लिए जाल बुनता है। इन्हीं सब के बीच अल्लू अर्जुन यानी पुष्पाराज और श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना का कॉमिक रोमांस भी देखने को मिलता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुष्पा के सौतेले भाई की बेटी को दूसरे इलाके के गुंडे किडनैप कर लेते हैं। गुंडों के किडनैप करने के बाद पुष्पा के पास घर की बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी आती है।
गुंडों से निपटने और इंस्पेक्टर शेखावत के जाल से बचने के बीच ही पुष्पा 2 की कहानी बुनी गई है। पुष्पा कैसे गुंडों से निपटता है और इंस्पेक्टर शेखावत को एक बार फिर हराता है, यह आप फिल्म देखकर ही पता लगाएं तो अच्छा है।
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
View this post on Instagram
पुष्पा 2 भी पहले पार्ट की तरह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के मेकर्स ने पुष्पा 2 की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी ऑफिशियल कर दिए हैं। मैत्रेयी फिल्म के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने पहले दिन देशभर में 72 करोड़ रुपये की कमाई की है। आईएमडीबी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल स्टारर फिल्म ने ग्रॉस वर्ल्ड वाइड 7,592,374 डॉलर की कमाई की थी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB, Instagram and Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों