करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म ने अपने दिलचस्प पोस्टर में करीना का लुक काफी खास दिख रहा है। ऐसे में दर्शक अब इस मर्डर मिस्ट्री की इस जबरदस्त फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
द बकिंघम मर्डर्स कब होगी रिलीज
मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लंदन में शूट हुई करीना की फिल्म का इंताजर अब दर्शक काफी ब्रेसबी से कर रहे हैं। मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त होने वाली हैं।
द बकिंघम मर्डर्स स्टारकास्ट
इस फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन एक्टर्स आपको इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान ने किया है।
इसे भी पढ़ें-जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स
करीना का रोल है खास
इस फिल्म में करीना कपूर खान पुलिसकर्मी का रोल प्ले करने वाली है। मेकर्स ने ऑफिशियली डेट के साथ ही नया पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्ट में करीना का लुक काफी धमाकेदार नजर आ रहा है। करीना की इस फिल्म से पहले फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें-20 साल पहले और अब में इतना बदल गई हैं करीना कपूर, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों