Kangana Ranaut Movie Emergency Review: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी एक लंबे विवाद के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कंगना रनौत कमाल की एक्ट्रेस हैं। कंगना ने फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है, लेकिन फिल्म के कमजोर स्क्रीन प्ले ने मूवी को पछाड़ दिया है। यह राजनीतिक थ्रिलर 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर बेस्ड है। फिल्म में कंगना के अलावा सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर जैसे कई बड़े सितारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी में थोड़ी कमी है और कई जगह चूक भी हुई है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले आपको इसका रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए। आइए देखें, कंगना की फिल्म इमरजेंसी का रिव्यू...
कैसी है इमरजेंसी की कहानी?
View this post on Instagram
फिल्म भारत में लगे इमरजेंसी के दौर पर आधारित है। पूरी कहानी में इंदिरा गांधी और उनके फैसलों को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे देश में इमरजेंसी लगाई गई, उससे क्या हालात पैदा हुए, इसके प्रभाव से कैसे इंदिरा गांधी सत्ता से बाहर हुईं और इन सब में संजय गांधी की क्या भूमिका रही। इसके बाद, कहानी में आगे दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई। इस फिल्म में इमरजेंसी के सभी हालातों को एक साथ दिखाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिल्म ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई।
फिल्म इमरजेंसी कैसी है?
अगर आप इमरजेंसी के दौर के बारे में कुछ-कुछ बातें जानते हैं और उसके बारे में ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं, तो आप इस फिल्म से तो कुछ नया नहीं जान पाएंगे। इस फिल्म से ज्यादा आप किताबों के माध्यम से उन हालातों के बारे में ज्यादा जान पाएंगे। इमरजेंसी के हालातों पर कई शानदार किताबें हैं। कई मुद्दों को तो फिल्म में सही से दिखाया ही नहीं गया है। अगर आपको इमरजेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप उन सीन्स को समझ ही नहीं पाएंगे। वहीं, संजय गांधी पर जरूरत से ज्यादा फोकस किया गया है, जिसकी कोई जरूरत नजर नहीं आती। फिल्म का प्रेजेंटेशन कुछ खास नहीं था। अगर आप इमरजेंसी के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं, तो ये आपकी और जानने की इच्छा पर खरी बिल्कुल नहीं उतरेगी। इससे आपको काफी निराशा भी हो सकती है।
कैसी थी एक्टिंग?
कंगना ने भले ही अपनी एक्टिंग से फैंस को बांधने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाईं। उन्होंने इंदिरा गांधी जैसी दिखने और बनने की काफी कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस कुछ इम्प्रेसिव नहीं कर पाईं। अनुपम खेर जेपी नारायण के किरदार में काफी अच्छे लगे। महिमा चौधरी भी पुपुल जयकर के किरदार में काफी जम रही थीं। हालांकि, श्रेय़स तलपड़े अटल जी के किरदार में कुछ खास नहीं जमे। सतीश कौशिक ने बाबू जगजीवन राल के किरदार में खुद रंग जमाया।
इमरजेंसी का डायरेक्शन कैसे है?
कंगना रनौत ने खुद ही इस पूरी फिल्म को डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस ने इसे रिलीज करवाने के लिए भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। हालांकि, काफी कांट-छांट के बाद फिल्म को रिलीज किया गया है। कंगना ने डायरेक्ट के तौर पर कहानी को दिखाने की काफी अच्छी कोशिश की, लेकिन इंडिया की हिस्ट्री को दिखा पाना सभी के लिए आसान नहीं है। टोटली कंगना ऐसा कोई काम नहीं कर पाईं, जिससे फैंस उनकी वाह वाही करते। हमारी तरफ से तो फिल्म को 3 स्टार मिलते हैं। बाकी आप अपना रिव्यू हमें कमेंट में बता सकते हैं।
इमरजेंसी का सोशल मीडिया रिव्यू
सोशल मीडिया पर भी फैंस जमकर अपना-अपना पक्ष फिल्म को लेकर दे रहे हैं। जिसमें कई लोगों को कंगना की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है और उनकी मेहनत को भी लोग प्यार दे रहे हैं।
#EmergencyReview
— Akansha (@AakanshaGill) January 17, 2025
⭐⭐⭐⭐
Kangana is the heart and soul of the film. Her direction is impeccable. She brilliantly crafted the film that takes you to the time of India's Darkest Chapter.#KanganaRanaut https://t.co/zmTXx9X5Ov
एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, "कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल बहुत अच्छे से निभाया। उन्होंने कहानी की चित्रण बहुत ही अच्छे ढंग से किया है। विश्वसनीय अभिनेताओं की मौजूदगी फिल्म को लायक बनाती है।"
#EmergencyReview - “Kangana is Indira, and Indira is Kangana” - That’s something you feel after watching #KanganaRanaut excel hugely in her portrayal of India’s ex-PM #IndiraGandhi ma’m in #Emergency.
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) January 17, 2025
The portrayal is picture perfect and the drama is enthralling. She represents… pic.twitter.com/TKav4Q8SBR
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कंगना इस फिल्म की आत्मा हैं। उनका निर्देशन बेमिसाल है। उन्होंने इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से गढ़ा है, जो आपको भारत के सबसे काले अध्याय में ले जाती है।"
मंडी की संसद की इमरजेंसी तो सचमुच में इमरजेंसी साबित हुई,
— DJ_Mech2007 (@DJ_Mech2007) January 17, 2025
थिएटर के आगे कोई दिख ही नही रहा 😂😂😂
गधा कितना भी बादाम खजूर खाए घोड़ा नही बनता 😂😂😂#EmergencyReview pic.twitter.com/rFF7NNLkBX
एक और यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, "थिएटर के आगे कोई नहीं दिख रहा है।"
यह भी देखें- बॉलीवुड की ये फिल्म बना चुकी है 30 करोड़ टिकट बेचने का रिकॉर्ड, पुष्पा 2 को भी चटा चुकी है सालों पहले धूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों