Auron Mei Kahan Dum Tha Teaser: धमाकेदार डायलॉग के साथ अजय देवगन-तबू की फिल्म का टीजर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

अजय देवगन और तबू की जोड़ी, एक बार फिर से बड़े परदे पर धमाल मचाने को तैयार है। दोनों ही अपकमिंग फिल्म, 'Auron Mei Kahan Dum Tha' का दमदार टीजर आउट हो चुका है।

Auron Mei Kahan Dum Tha movie release date

अजय देवगन और तबू की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों हाल-फिलहाल में भी कई फिल्मों में नजर आए हैं। लेकिन, दोनों को रोमांटिक फिल्म में देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब फैंस का इंतजार पूरा होता दिख रहा है क्योंकि इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर परदे पर धमाल मचाने को तैयार है। अजय देवगन और तबू की अपकमिंग फिल्म 'Auron Mei Kahan Dum Tha'का टीजर आउट हो चुका है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद, धमाकेदार डायलॉग्स से सजा, इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। टीजर बहुत ही शानदार है और इसके साथ ही, फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि टीजर में क्या कुछ खास है और फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

'औरों में कहां दम था' का टीजर हुआ रिलीज

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन और तबू की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। लेकिन, फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो रही थी पर अब फाइनली फिल्म का टीजर साने आ गया है। टीजर की शुरुआत में अजय देवगन और तबू, होली के त्योहार में एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद बैकग्राउंट में अजय की धमाकेदार आवाज के साथ एक डायलॉग आता है, जिसमें वह कहते हैं, "जब दिल से धुआं उठा, तो बरसात का मौसम था...सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था...हमने ही सितम ढाए...हमने ही कहर तोड़े...दुश्मन थे हम ही अपने...औरों में कहां दम था...।" टीजर में अजय का एक्शन अवतार भी दिख रहा है। साथ ही, तबू और अजय का रोमांटिक अंदाज, 90 के वक्त की याद दिला रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म एक लव स्टोरी होगी, जिसमें कई ट्विस्ट दिखेंगे। हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अजय और तबू की फिल्म, 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अजय देवगन ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "दुश्मन थे हम ही अपने... औरों में कहां दम था का टीजर आउट नाउ, सिनेमाघरों में 5 जुलाई, 2024"

'औरों में कहां दम था' की स्टार कास्ट

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा, शांतनु माहेश्वरी, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को लेकर ऑडियन्स में काफी बज है और टीजर रिलीज पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग टीजर की तारीफ करते हुए, फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जब माधुरी की वजह से खुद को जला बैठे थे अजय देवगन

आपको फिल्म का टीजर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- क्या वाकई अजय देवगन ने काजोल के सामने रखी थी शाहरुख खान के साथ काम न करने की शर्त?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP