बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार की बहू एक कामयाब हीरोइन रही हैं। एक्ट्रेस ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और इस फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें बिग-बी के बेटे अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ । ये प्यार परवान चढ़ा और इस तरह एक्ट्रेस बच्चन परिवार की बहु बन गई। लेकिन, इन दोनों की एक ऐसी फिल्म है जो ऐश्वर्या राय के करीयर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही और इस फिल्म के डायरेक्टर इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है।
एक्ट्रेस की ये फिल्म हुई थी फ्लॉप

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘जोश’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘देवदास’, और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों फिल्मों में काम करके एक खास पहचान बनाई और इन फिल्मोंमें काम करने के दौरान उन्हें एक फिल्म ‘उमराव जान’ में काम करने का मौका मिला ये फिल्म उनके करीयर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी।
दरअसल, ये ‘उमराव जान’ फिल्म एक्ट्रेस रेखा की फिल्म कव्वाली का रीमेक थी। जिसमें रेखा ने काम किया। फिल्म कव्वाली से एक्ट्रेस रेखा को नई पहचान मिली साथ ही, उन्हें उमराव जान के नाम का टाइटल भी मिला। जिसके बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता ने ‘उमराव जान’ फिल्म बनाने का सोचा और ये फिल्म उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ मिलकर बनाई।
डायरेक्टर ने 12 साल बाद किया कमबैक
ये फिल्म बनी और रिलीज हुई और इस फिल्म का बजट 15 करोड़ था। लेकिन, ये फिल्म फ्लॉप हो गई है। वहीं, 15 करोड़ रुपये के खर्च में बनी ये फिल्म अपने बजट की कमी भी नहीं कर पाई। इस फिल्म के फ्लॉप होने का असर जहां ऐश्वर्या राय को लगा तो वहीं इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता को बुरा वक़्त से गुजरना पड़ा और इसके बाद 12 साल बाद इंडस्ट्री में कमबेक किया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit-imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों