Money Saving Tips: आज के समय में पैसे बचाना बहुत जरूरी होता है। इस बात को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इतनी महंगाई में सभी खर्चों के बाद यह काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही मैं भी अपनी जॉब और घर की चीजों को बैलेंस करने के लिए लम्बे समय से काफी परेशानियों का सामना कर रही थी और इसी बीच अक्सर ऐसा होता था कि महीने के आखिर तक आते-आते मेरे पास पैसे ही नहीं बचते थे और मुझे रोजाना के खर्चों को भी सोच-समझकर करना पड़ता था।
यह सिलसिला एक बार के बाद हर महीने होने लगा और फिर मैंने सोच लिया कि अब मुझे पैसे बचना शुरू कर देना चाहिए ताकि आने वाले समय में कभी कोई आपातकालीन स्थिति आ गई तो उसके लिए मेरे पास इतने पैसे हो कि मुझे किसी से मदद की जरूरत न रहे।
पैसे बचाने के लिए सबसे पहले मैंने महीने में होने वाले रोजाना के खर्च की एक लिस्ट तौयार की। इसमें छोटे से बड़े या होने वाले कोई खर्च जैसी लगभग सब चीजें लिखी और एक लिस्ट तैयार की। इसके बाद बजट तैयार किया। बता दें कि इसके लिए आप महीने में होने वाले रोजाना के खर्च की एक लिस्ट बनाकर उस हिसाब से उन रुपये को अलग से रख दें ताकि बेसिक नीड्स के लिए आपको किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।
अब बारी थी बचे हुए पैसों को सम्भालने की। तो इसके लिए मैंने इन्टरनेट के जरिये काफी रिसर्च की और अपने कुछ पैसों को इन्वेस्ट करने का सोचा।
अब आप सोच रहे होंगे कि इन्वेस्ट करने से पैसे डूब भी तो सकते हैं और मुनाफे की जगह नुकसान भी हो सकता है?
तो बता दें कि मैंने अपने पैसे लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किए हैं और इसके लिए पहले मैंने उस कंपनी के बारे में अगला और पिछला यानी उस कंपनी से जुड़ी हिस्ट्री व ग्रोथ को अच्छी तरह से स्टडी किया ताकि मैं अपने पैसे सही जगह पर निवेश कर सकूं।
इसके अलावा पैसे बचाने के लिए आपको अपने फ़िज़ूल खर्च पर भी रोक लगाना जरूरी होता है। इसके लिए आप अगर जैसे कही जा रही हैं तो प्राइवेट कैब की जगह आप कार पूल कर सकती हैं या शेयर्ड कैब का सहारा भी ले सकती हैं। इस तरह से आप कई चीजों में डिस्काउंट कूपन ले सकती हैं और कम दामों में काफी तरह के फायदे उठा सकती हैं और मेहनत से कमाए हुए पैसे बचा सकती हैं।
नैंसी सक्सेना
(नैंसी सक्सेना एक वर्किंग वीमेन हैं और इस लेख में दिए गए विचार उनके अपने हैं)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों